IPL: शाहरूख पर लगा बैन खत्म, गार्ड से बदतमीजी का था मामला

X
By - haribhoomi.com |2 Aug 2015 12:00 AM IST
किंग खान के ऊपर लगा बैन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने हटा लिया है।
विज्ञापन
मुंबई. क्रिकेट के मैदान से किंग खान के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उनपर लगा बैन हटा लिया है। शाहरुख आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के को-ओनर हैं। 2012 में एमसीए ने वानखेड़े स्टेडियम में उनकी एंट्री पर 5 साल का बैन लगा दिया था। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की रविवार को हुई बैठक में शाहरुख खान के पक्ष में फैसला लिया गया।
16 मई 2012 को केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मैच के बाद शाहरुख ने वानखेड़े स्टेडियम के एक सुरक्षाकर्मी और एमसीए के अधिकारियों के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की थी। इसके बाद उनके स्टेडियम में एंट्री पर पांच साल का बैन लगा दिया गया था। पिछले साल एमसीए शाहरुख पर लगाए प्रतिबंध को अस्थाई तौर पर हटाना चाहता था, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया।
बता दें कि शाहरूख पर साल 2012 में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने पांच साल का प्रतिबंध लगाया था। एमसीए के एक अधिकारी के मुताबिकए शाहरुख पर पांच वर्ष के लिए प्रतिबंध लगाया गया था और अभी तीन ही वर्ष बीते हैं। गौरतलब है कि आईपीएल के एक मैच के दौरान शाहरुख ने स्टेडियम के एक सुरक्षाकर्मी और एमसीए के अधिकारियों के साथ बदसलूकी की थी। इसके बाद उनके स्टेडियम में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS