शेयर बाजारों में लौटी तेजी, सेंसेक्स 24 अंक ऊपर

शेयर बाजारों में लौटी तेजी, सेंसेक्स 24 अंक ऊपर
X
सेंसेक्स 23.74 अंकों की तेजी के साथ 26,169.41 पर और निफ्टी 19.65 अंकों की तेजी के साथ 7,954.90 पर बंद हुआ।

मुंबई. देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 23.74 अंकों की तेजी के साथ 26,169.41 पर और निफ्टी 19.65 अंकों की तेजी के साथ 7,954.90 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.60 अंकों की तेजी के साथ 26,201.27 पर खुला और 23.74 अंकों या 0.09 फीसदी तेजी के साथ 26,169.41 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,246.02 के ऊपरी और 26,121.52 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। वेदांता (4.66 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (3.31 फीसदी), टाटा स्टील (3.30 फीसदी), कोल इंडिया (3.27 फीसदी) और हिंडाल्को (3.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- भारती एयरटेल (3.53 फीसदी), गेल (1.79 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.54 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.41 फीसदी) और इन्फोसिस (1.08 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.90 अंकों की तेजी के साथ 7,958.15 पर खुला और 19.65 अंकों या 0.25 फीसदी तेजी के साथ 7,954.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,972.15 के ऊपरी और 7,934.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 86.07 अंकों की तेजी के साथ 11,075.83 पर और स्मॉलकैप 52.97 अंकों की तेजी के साथ 11,689.46 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (3.18 फीसदी), आधारभूत सामाग्री (1.54 फीसदी), तेज उपभोक्ता खपत वस्तु (1.07 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.07 फीसदी) और ऊर्जा (0.91 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- दूरसंचार (1.14 फीसदी), वाहन (0.58 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.34 फीसदी), बैंकिंग (0.29 फीसदी) और औद्योगिक वस्तु (0.26 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,649 शेयरों में तेजी और 1,185 में गिरावट रही, जबकि 139 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story