शारापोवा ने स्टटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत बनाई खिताबी हैट्रिक

X
By - haribhoomi.com |28 April 2014 12:00 AM
मारिया शारापोवा ने सर्बिया की एना इवानोविक को हराकर तीसरी बार स्टटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
विज्ञापन
स्टटगार्ट. दो बार की चैम्पियन रूस की मारिया शारापोवा ने विश्व की पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी सर्बिया की एना इवानोविक को रविवार को 3-6, 6-4, 6-1 से हराकर तीसरी बार स्टटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
छठी वरीय शारापोवा ने अपने करियर में पहली बार कोई टूर्नामेंट तीन बार जीता है। इस क्लेकोर्ट टूर्नामेंट को जीतने के साथ ही उन्होंने 25 मई से शुरू होने जा रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के लिए अपना मनोबल ऊंचा कर दिया।
रूसी खिलाड़ी को पहले सेट में शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन फिर उन्होंने अपने खेल में सुधार करते हुए अगले दोनों सेट जीतकर खिताब पर अपना कब्जा बरकरार रखा। निर्णायक गेम में तो शारापोवा ने नौवीं सीड इवानोविच को कोई मौका उभरने का कोई मौका हीं नहीं दिया।
नीचे की स्लाइड्स में पढिए, युगल खिताब से चूकीं सानिया-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
विज्ञापन
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू