जीएसटी पर जगी उम्मीद, पीएम मोदी से मिले सोनिया गांधी और मनमोहन

जीएसटी पर जगी उम्मीद, पीएम मोदी से मिले सोनिया गांधी और मनमोहन
X
पौन घंटे तक चली बैठक में कांग्रेस नेताओं ने तीन मुद्दों को लेकर अपना रुख रखा।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार रात कांग्रेस प्रमुख सोनिय गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन को वस्‍तु और सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पर बातचीत के लिए आमंत्रित किया। केंद्र की ओर से इस बातचीत को संसद में जीएसटी विधेयक पारित होने के लिए बतौर उम्मीद लिया जा रहा है।
पिछले साल सत्ता में आने के बाद से मोदी ने पहली बार मुख्य विपक्षी दल से सीधा संपर्क साधा है। उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र में सुगम कामकाज के उद्देश्य से ऐसा किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस इस विधेयक पर अपनी तीन आपत्तियों को लेकर सरकार की प्रतिक्रिया पर पार्टी के भीतर मंथन करेगा।
मुलाकात के दौरान संसद के समक्ष लंबित विभिन्न मुद्दों पर वार्ता हुई और खासतौर पर पिछले दो संसद सत्रों से लंबित कई विधेयकों पर चर्चा हुई। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू भी मौजूद थे। पौन घंटे तक चली बैठक के बाद जेटली ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने तीन मुद्दों को लेकर अपना रुख रखा।
कांग्रेस की तीन आपत्तियों में संविधान विधेयक में प्रस्तावित 18 प्रतिशत की दर को स्पष्ट करने की मांग, वस्तुओं की राज्यों के बीच आपूर्ति पर एक प्रतिशत अतिरिक्त कर पर आपत्ति और पांच साल के लिए राजस्व घाटे के लिए राज्यों को शत प्रतिशत मुआवजे की मांग शामिल हैं।
जेटली ने कहा, ‘इस विधेयक के इतिहास और पृष्ठभूमि तथा इन मुद्दों पर सरकार के जवाब पर उन्हें विस्तार से बताया गया।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी पार्टी के भीतर विचार-विमर्श करेंगे और पार्टी के भीतर उनके विचार-विमर्श के बाद इस विषय पर सरकार और उनके बीच नये सिरे से बातचीत होगी।
हमने उनकी ओर से रखे गये रख पर भी विचार किया है।’ जेटली ने कहा कि नायडू दोनों सदनों में कांग्रेस के नेताओं से संपर्क में रहेंगे और संसद में लंबित विशेष विधेयकों पर चर्चा करेंगे ताकि अगले सप्ताह काम आगे बढ़ सके। विधेयक राज्यसभा में अटका है जहां भाजपा नीत राजग के पास इसे पारित कराने के लिहाज से पर्याप्त संख्या बल नहीं है।
वहीं इस बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किए गए राहुल ने कहा, ' यह बैठक हम सबकी ओर से बनाए गए दबाव के बाद हो रही है। इस तरीके से सरकार नहीं चलती।' गौरतलब है कि वस्‍तु और सेवा कर (जीएसटी) बिल के राह में आई अड़चन को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पूर्ववर्ती डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्‍यक्ष को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story