GST विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजा जाना चाहिए: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

X
By - haribhoomi.com |9 May 2015 6:30 PM
यह विधेयक बुधवार को लोकसभा में पारित हो चुका है।
नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजा जाना चाहिए क्योंकि नए विधेयक में कई सारे बदलाव लाए गए हैं। यह विधेयक बुधवार को लोकसभा में पारित हो चुका है। सिंह ने लंबे समय से अटके विधेयक पर कांग्रेस के रुख के संबंध में संवाददाताओं से कहा 'हम इसके विरोध में नहीं हैं। लेकिन इस विधेयक में कई नई बातें हैं जिन पर विचार करने की जरूरत है। इसलिए इसे प्रवर समिति के पास भेजा जाना चाहिए।'
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस विधेयक के पक्ष में है लेकिन उन्होंने इसमें कुछ ऐसे बदलाव किए हैं जो अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं हैं। सिंह की टिप्पणी महत्वपूर्ण है और इससे जीएसटी के मुद्दे पर कांग्रेस के अंतिम रख की जानकारी मिलती है जो जीएसटी को 'अपना मानती' है 'लेकिन संसद में वह न सिर्फ इसकी सामग्री को लेकर बल्कि इस विधेयक को आगे बढ़ाने के तौर तरीकों पर भी विरोध कर रही है।'
दोनों सदनों में सोमवार से बुधवार तक सिर्फ तीन दिन काम होगा। कांग्रेस के प्रवर समिति पर जोर डालने के बीच ऐसा लगता है कि विधेयक इस सत्र में पारित नहीं होगा। विधेयक कांग्रेस के वॉकआउट करने पर लोकसभा में बुधवार को पारित हो गया था हालांकि, सरकार ने अभी उम्मीद नहीं छोडी है कि सभी दल इस पर एकजुट होंगे। सरकारी सूत्रों ने दावा किया कि सदन की रणनीति को अंजाम देने वाले कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि यदि इस बार विधेयक को एक प्रवर समिति के पास भेज दिया जाता है तो उन्होंने अगले सत्र में विधेयक को समर्थन देने की इच्छा जाहिर की है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी
-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS