BJP के अलावा दूसरें विकल्पों पर विचार कर रहे हैं मांझी, एनडीए के सामने रखी शर्तें

BJP के अलावा दूसरें विकल्पों पर विचार कर रहे हैं मांझी, एनडीए के सामने रखी शर्तें
X
मांझी ने कहा कि समाज के वंचित लोगों से जुडे विषयों के अलावा सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर उनके विचार समान हैं।

पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को एनडीए से सम्मानजनक संख्या में सीटों की मांग की और साथ में यह भी कहा कि अगर उनकी उम्मीद पूरी नहीं हुई तो वह दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं। नवगठित जनअधिकार पार्टी के संस्थापक पप्पू यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मांझी ने कहा कि हम एनडीए से सम्मान और बिहार विधानसभा चुनाव में सम्मानजनक सीटों की उम्मीद रखते हैं। हमें जबतक सम्मान मिलता रहेगा हम कहीं नहीं जाएंगे, नहीं तो सभी विकल्प खुले हैं।

अमित शाह की मीटिंग में नहीं पहुंचे जोशी, मेनका, वरुण समेत कई MP

हाल में ही एनडीए में शामिल हुए मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी अन्य विकल्पों की तलाश के लिए विवश होगी अगर एनडीए उनकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा। पप्पू यादव की पार्टी के साथ गठबंधन किए जाने की संभावना जताते हुए मांझी ने कहा कि समाज के वंचित लोगों से जुडे विषयों के अलावा सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर उनके विचार समान हैं।

PM मोदी ने 15 जुलाई को बुलाई नीति आयोग की बैठक, लैंड बिल पर हो सकती है बात

इस अवसर पप्पू ने मांझी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेड़ी प्रमुख लालू प्रसाद से बड़ा नेता बताते हुए एनडीए को उन्हें मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किए जाने का सुझाव दिया। नीतीश और लालू के खिलाफ बयानबाजी करने तथा बीजेपी को लेकर उनकी चुप्पी के बारे में पूछे जाने पर पप्पू ने गत 29 जून को कहा था कि आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश और लालू को पराजित करने के लिए वे तीसरे मोर्चे के गठन के लिए प्रयासरत हैं।

मानसून सत्र में विपक्ष के हमले को तैयार मोदी सरकार, 21 जुलाई से शुरू होगा

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story