जानिए कैसे बिना डिवाइस का इस्तेमाल किए ही मानव ब्रेन देगा मैसेज

X
By - haribhoomi.com |9 Sept 2014 6:30 PM
शोधकतार्ओं इलेक्ट्रोइनसेफलोग्राफी हेडसेट का प्रयोग कर दिमाग में होला और सियाओ कहने पर न्यूरॉन्स की गतिविधि में उसकी इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी को रिकॉर्ड किया।
नई दिल्ली. ब्रेन वेव सेंसिंग मशीन का इस्तेमाल कर साइंटिस्ट टेलिपैथी से संदेश भेजने की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं। यह प्रयोग आंशिक तौर पर सफल हुआ है और अगर इसके बेहतरीन परिणाम हुए तो आपके सोचने मात्र से मेसेज गंतव्य तक पहुंच जाएगा। भारत के तिरुअनंतपुरम से 5 हजार किलोमीटर दूर फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में बैठे एक व्यक्ति को बिना बताए जो संदेश इस विधि से भेजे गए, उसने हूबहू उन्हें डीकोड कर पढ़ लिया। वैज्ञानिकों ने इसे दिमाग की ताकत बताया है। शोधकतार्ओं इलेक्ट्रोइनसेफलोग्राफी हेडसेट का प्रयोग कर दिमाग में होला और सियाओ कहने पर न्यूरॉन्स की गतिविधि में उसकी इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी को रिकॉर्ड किया। इन्हें बाइनरी कोड (कंप्यूटर भाषा) में बदल कर दूसरे व्यक्ति के ब्रेन तक भेजा गया, जिसने मात्र महसूस कर इन्हें डीकोड कर लिया।
कैसे हुआ यह सब : इईजी में इलेक्ट्रिक करंट को तमाम तरह के विचारों से जोड़ा जाता है और उसे कंप्यूटर इंटरफेस में डाल दिया जाता है। कंप्यूटर उन सिग्नल्स का विेषण कर ऐक्शन को नियंत्रित करता है। र्जनल प्लोस वन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंप्यूटर इंटरफेस की जगह आउटपुट के लिए दूसरे व्यक्ति के ब्रेन को ईईजी से जोड़ दिया गया। रिसीवर एंड पर बैठे व्यक्ति के पास जब मैसेज पहुंचा तो उसे चमक सी महसूस हुई। जब उसने इसे डीकोड किया तो वही संदेश निकला जो संदेश भेजनेवाले ने लिखा था। इसी तरह का एक्सपेरिमेंट स्पेन और फ्रांस में बैठे लोगों के बीच किया गया। ए टेक्नॉलजी स्पेन की बार्सिलोना यूनिवर्सिटी, फ्रांस के एग्जीलम रोबोटिक्स, हार्वर्ड मेडिकल स्कूल और स्टारलैब बार्सिलोना का जॉइंट ऑपरेशन था।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए- कैसे संभव हुआ यह प्रयोग
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS