''मैजिक क्यूब'' बताएगा पृथ्वी का भविष्य

मैजिक क्यूब बताएगा पृथ्वी का भविष्य
X
मैजिक क्यूब सुपर कंप्यूटर को उत्तरी बीजिंग के होंगग्युआनकून सॉफ्टवेयर पॉर्क में रखा गया है।

बीजिंग. पृथ्वी के भविष्य को जानने की चाह, जलवायु और जैविक प्रणालियों में संभावित परिवर्तनों की गणना के लिए चीन की 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत से करीब दो मंजिला इमारत की ऊंचाई वाले मैजिक क्यूब सुपर कंप्यूटरको इस काम में लाने की योजना है। चीन के वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि बादलों के निर्माण से लेकर सैकड़ों या हजारों साल बाद जलवायु परिवर्तन तक पृथ्वी की प्राकृतिक व्यवस्था में वे लगभग सब कुछ की गणना कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें : चीन में आईफोन बनाने वाली कम्पनी हुई कैदखाने में तब्दील, कर्मियों का कर रही जमकर शोषण

चीनी विज्ञान अकादमी (सीएएस) के अंतर्गत आने वाले कई अनुसंधान संस्थानों ने संयुक्त रूप से विशेष सुपर कंप्यूटर का अनावरण किया जिसे अर्थ सिस्टम न्यूमेरिकल सिमुलेटर नाम दिया गया है । यह कंप्यूटर सीएएस अर्थ सिस्टम मॉडल 1.0 सॉफ्टवेयर पर काम करता है।
शक्तिशाली कंप्यूटर
मैजिक क्यूब सुपर कंप्यूटर को उत्तरी बीजिंग के होंगग्युआनकून सॉफ्टवेयर पॉर्क में रखा गया है। इसको बनाने में करीब नौ करोड़ की लागत आई। इस कंप्यूटर की गणना करने की क्षमता कम से कम एँक पेटाफ्लॉप तक है। इस कारण यह चीन के दस सबसे शक्तिशाली कंप्यूटरों में शुमार है। इसमें पांच पीबी (करीब पचास लाख गीगाबाइट) की डेटा संचयन क्षमता है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, क्या है योजना -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story