MP News : सरकार ने वापस लिया फैसला, संघ कार्यालय में पुनः बहाल होगी सुरक्षा, कमलनाथ ने दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने आरएसएस कार्यालय में फिर से सुरक्षा बहाल करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि मैं कभी सुरक्षा हटाने के पक्ष में नहीं रहा। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर दोहरा आचरण का आरोप लगाया। बता दें कि सोमवार को संघ कार्यालय से सुरक्षा हटा ली गई थी।

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने आरएसएस कार्यालय में फिर से सुरक्षा बहाल करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि मैं कभी सुरक्षा हटाने के पक्ष में नहीं रहा। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर दोहरा आचरण का आरोप लगाया। बता दें कि सोमवार को संघ कार्यालय से सुरक्षा हटा ली गई थी। जिसको लेकर बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा था। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा था कि अगर किसी भी स्वयंसेवक को खरोंच तक आई तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने भी कहा था कि सरकार को सुरक्षा बहाल करना चाहिए। जिसके बाद कमलनाथ ने पुनः सुरक्षा बहाल करने का आदेश दिया है।
भोपाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं है मैं मुख्य मंत्री कमल नाथ जी से अनुरोध करता हूँ कि तत्काल पुन: पर्याप्त सुरक्षा देने के आदेश दें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 2, 2019
दस साल पहले दी गई थी सुरक्षा - बता दें कि साल 2009 में तत्कालीन सरसंघचालक केएस सुदर्शन ने पद से निवृत्त होने की घोषणा के बाद समिधा को अपना निवास स्थान बनाने का निर्णय लिया था। उसी दौरान कार्यालय का रिनोवेशन हुआ था। सुदर्शन को राज्य सरकार ने विशेष सुरक्षा प्रदान की थी। इसी वजह से यहां एसएएफ के गार्ड तैनात किए गए थे। 15 सितंबर 2012 को उनके निधन के बाद भी जवान यहां तैनात रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- lok sabha elections lok sabha madhya pradesh lok sabha 2019 madhya pradesh madhya pradesh lok sabha elections madhya pradesh news madhya pradesh breaking news madhya pradesh latest news madhya pradesh samachar madhya pradesh khabar madhya pradesh lok sabha chunav voting madhya pradesh lok sabha chunav natije lok sabha chunav 2019 lok sabha elections schedule lok sabha elections bjp lok sabha elections opinion poll lok sabha elections in india lok sabha elections 2019 lok sabha elections list lok