Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मंदसौर रेप केस पर बोले शिवराज सिंह चौहान, ''नरपिशाचों'' को फांसी की सजा दिलाने की करेंगे कोशिश

मध्य प्रदेश के मंदसौर में बर्बर सामूहिक बलात्कार की शिकार सात वर्षीय स्कूली छात्रा का पुलिस ने आज रात बयान दर्ज किया। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दोनों आरोपियों को अदालत से जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाये जाने की हरमुमकिन कोशिश की जायेगी।

मंदसौर रेप केस पर बोले शिवराज सिंह चौहान, नरपिशाचों को फांसी की सजा दिलाने की करेंगे कोशिश
X

मध्य प्रदेश के मंदसौर में बर्बर सामूहिक बलात्कार की शिकार सात वर्षीय स्कूली छात्रा का पुलिस ने आज रात बयान दर्ज किया। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दोनों आरोपियों को अदालत से जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाये जाने की हरमुमकिन कोशिश की जायेगी। पीड़ित बच्ची मंदसौर से करीब 200 किलोमीटर दूर इंदौर के एमवाईएच में 27 जून की रात से भर्ती है।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से उसकी कुशलक्षेम के बारे में पूछा। शिवराज ने संवाददाताओं से कहा कि उन नरपिशाचों (आरोपियों) ने बच्ची से दुष्कर्म कर समूची मानवता को कलंकित किया है। हम मामले में अपनी ओर से जल्द से जल्द कानूनी प्रक्रिया पूरी करेंगे और हरमुमकिन कोशिश करेंगे कि अदालत में इन आरोपियों को मौत की सजा सुनायी जाये और वे फांसी के फंदे तक यथाशीघ्र पहुंचें।

यह भी पढ़ें- मैक्सिको: पटाखों के गोदामों में धमाके, 17 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री ने मंदसौर सामूहिक बलात्कार काण्ड के दोनों आरोपियों को धरती पर बोझ करार देते हुए कहा कि उन्हें इस दुनिया में रहने का कोई हक नहीं है। शिवराज ने एमवाईएच में बच्ची के पिछले सात दिन से जारी इलाज पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि बच्ची की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। उसकी शिक्षा और उसके लालन-पालन से जुड़ी अन्य जिम्मेदारियां प्रदेश सरकार उठायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर रोक के लिये जरूरत इस बात की भी है कि समाज में संस्कारों को बढ़ावा दिया जाये। उन्होंने कहा कि आजकल कम उम्र के लड़के पॉर्न फिल्में देखकर गलत राह पकड़ लेते हैं। हम समाज को गंदी फिल्मों के खिलाफ जगाने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही, बेटियों की मान-मर्यादा से जुड़ी विषयवस्तु को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी का किया अपहरण

मंदसौर में स्कूली छात्रा से सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आने के बाद कांग्रेस ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कथित इजाफे को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ हमले तेज कर दिये हैं। प्रतिक्रिया मांगे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय में राजनीति के बजाय मिल-बैठकर चर्चा की जानी चाहिये कि बलात्कार की घटनाओं पर किस तरह रोक लगायी जा सकती है।

इस बीच, मंदसौर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने समाचार एजेंसी को बताया कि एमवाईएच प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद इंदौर के इस सरकारी अस्पताल में पुलिस ने सामूहिक बलात्कार पीड़ित बच्ची का आज रात बयान दर्ज किया। इस दौरान एक महिला पुलिस अधिकारी भी मौजूद रही। उन्होंने कहा कि पुलिस इसी हफ्ते मामले में अदालत में आरोपपत्र दायर करने की कोशिश कर रही है।

मंदसौर में आरोपियों ने बच्ची को 26 जून की शाम स्कूल की छुट्टी के बाद कथित तौर पर लड्डू खिलाने का लालच देकर उस समय अगवा कर लिया था, जब वह पैदल अपने घर जा रही थी। अमानवीय दुराचार के बाद कक्षा तीन की छात्रा को जान से मारने की नीयत से उस पर धारदार हथियार से हमला भी किया गया था।

वह 27 जून की सुबह शहर के बस अड्डे के पास झाड़ियों में लहूलुहान मिली थी। मामले में पुलिस ने इरफान (20) एवं आसिफ (24) को गिरफ्तार किया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story