खुशखबरी : अब रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ आसान, उपभोक्ता कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

खुशखबरी : अब रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ आसान, उपभोक्ता कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग
X
इसके मिलने के बाद ग्राहक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
नई दिल्ली. रसोई गैस कनेक्शन की चाहत रखनेवालों के लिए खुशखबरी है। जी हां, अब रसोई गैस उपभोक्ता घर बैठे ही ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गैस कनेक्शन के लिए अब आपको पहले की तरह घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक नया गैस कनेक्शन लेने के लिए अब आपको गैस एजेंसी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बल्कि यह सबकुछ ऑनलाइन के जरिए आपके लिए आसान होने जा रहा है। अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार जल्द ही ऑनलाइन सिस्टम शुरु करने जा रही है, जिसके तहत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा सकेगा। सरकारी गैस कंपनियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजिटल इंडिया' के तहत एलपीजी कनेक्शन के लिए ऑनलाइन सिस्टम से जुड़ रही हैं।
अंग्रेजी अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि ऑनलाइन सिस्टम के द्वारा संभावित ग्राहक अपने घर से ही कनेक्शन ले सकते हैं। उन्हें डीलरों के पास चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। साथ ही इस सिस्टम का यह भी फायदा होगा कि गैस एजेंसियां ग्राहकों पर कुकिंग स्टोव बेचने का दबाव नहीं बना पाएगी।
नया सिस्टम हर तेल कंपनी की वेबसाइट और सरकारी एलपीजी वेबसाइट 'पहल' पर उपलब्ध रहेगा। इसके तहत ग्राहक नए कनेक्शन के लिए आवेदन दे सकेंगे। इस सिस्टम के तहत ग्राहक के लिए उपयुक्त डीलर का चुनाव करने के साथ 48 घंटे के भीतर ही उन्हें ईमेल और मैसेज के जरिए कस्टमर आईडी नंबर मुहैया कराई जाएगी।
इसके मिलने के बाद ग्राहक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन जब ग्राहक पैसे का भुगतान कर देंगे तो उसके बाद वेरिफिकेशन हो जाने पर उक्त डीलर रेग्युलेटर, सिलिंडर और रबर पाइप नए ग्राहक तक पहुंचाएगा। माना जा रहा है कि यह पूरी प्रक्रिया छह से सात दिनों में पूरी हो जाएगी।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर -

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story