राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश
X
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। आज सुबह यहां कई इलाकों में मेघा बरसे। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान अच्छी बारिश दर्ज की गई

जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। आज सुबह यहां कई इलाकों में मेघा बरसे। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान बांरा के किशनगंज में 17 सेंटीमीटर बारिश, जयपुर तहसील में 11.4 सेंटीमीटर, जयपुर के जमवारामगढ में 8.2 सेंटीमीटर, कोटा के मंडाना में 7.6 सेंटीमीटर, जयपुर के बस्सी में 7.5 सेंटीमीटर, चाकसू में 7.4 सेंटीमीटर, शाहपुरा में 7.3 सेंटीमीटर, कोटा के सांगोद में 7 सेंटीमीटर, जयपुर के चौंमू में 5.7 सेंटीमीटर, दौसा के बसवा में 4.8 सेंटीमीटर, चूरू के सरदारशहर में 4.7 सेंटीमीटर और अन्य कई इलाकों में 4.4 सेंटीमीटर से लेकर 1.6 सेंटीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह से शाम तक चित्तौड़गढ में 27 मिलीमीटर, कोटा में 4.6 मिलीमीटर, डबोक और भीलवाडा में बूंदाबांदी दर्ज की गई।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को श्रीगंगानगर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा। राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया। वहीं सभी प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस से 29.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान अलवर, भरतपुर, भीलवाडा, जयपुर सहित राज्य के पूर्वी हिस्से के कई भागों में भारी बारिश होने। वहीं विभाग ने अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बांरा, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ, झालावाड़, सीकर, टोंक, उदयपुर सहित कई शहरों में मेघगर्जन/वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story