ट्रैफिक सुधारने राजधानी में में लोडिंग-अनलोडिंग बंद करें

भोपाल। कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टरों को पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन इसके पूर्व ट्रांसपोर्ट नगर के आसपास गोडाउनों की बसाहट होनी चाहिए, ताकि शहर के भीतर चल रहे गोडाउन में माल की लोडिंग-अनलोडिंग करने पहुंचने वाले वाहन की इंट्री बंद हो सके और लोगों को प्रदूषण और बिगड़े हुए यातायात से निजात मिल सके।
आल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा और चेयरमैन ठाकुरलाल राजपूत के अनुसार कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टरों को बसाहट का प्रयास वर्षों से चल रहा है। रानी अवंतिबाई ट्रांसपोर्ट नगर की दो दशक पूर्व रखी गई थी। किंतु अभी तक ट्रांसपोर्ट नगर को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल सकी। बग्गा ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन वाकई कोकता में एक आदर्श ट्रांसपोर्ट नगर बनाना चाहता है तो सबसे पहले यहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही कंपनी के गोडाउन के लिए जगह मुहैया हो, ताकि कंपनियों अपने गोडाउन बना सकें।
सरकारी पालिशी का नहीं मिल रहा लाभ
ठाकुमर राजपूत के अनुसार भोपाल में कंपनी के गोडाउन को सरकारी पॉलिसी का लाभ नहीं मिलने करीब दर्जन भर कंपनियों ने अपने गोडाउन इंदौर में शिफ्ट कर ली है। कोकता ट्रांसपोर्ट नगर को बांबे की भिहंडी और इंदौर के देवास नगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर का स्वरूप दिया जाए।
जिस प्रकार यहां के ट्रेडर्स और ट्रांसपोर्टरों को एक जगह बसाहट किया गया है उसी प्रकार राजधानी भोपाल के ट्रांसपोर्टरों को सुव्यवस्थित ट्रांसपोर्ट नगर की सौगात दी जाए। क्योंकि अपने अस्तित्व में आने के दो दशक बाद भी यह विकास बाट जोह रहा। बग्गा के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर के आसपास गोडाउनों की उपलब्धता होने से कंपनियां और राजधानी के बड़े-बड़े ट्रेडर्स आने-जाने वाले माल की लोडिंग-अनलोडिंग कर सकेंगे। जिससे शहर में वाहनों इंट्री में बेहद कमी आएगी और शासन-प्रशासन द्वारा उठाया गया यह कदम राजस्व में वृद्धि भी करेगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS