पश्चिम बंगाल में भीषण हादसा: पूर्वी बर्दवान में ट्रैक्टर से टकराई श्रद्धालुओं की बस, 10 की मौत, 35 घायल

पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान में बस-ट्रैक्टर टक्कर, 10 की मौत।
X

पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान में बस-ट्रैक्टर टक्कर, 10 की मौत। (फोटो प्रतीकात्मक) 

पश्चिम बंगाल: पूर्वी बर्दवान में NH-19 पर शुक्रवार (15 अगस्त) सुबह बिहार से दुर्गापुर जा रही श्रद्धालुओं की बस ट्रैक्टर से टकराई। 10 की मौत, 35 घायल। पढ़ें पूरी खबर।

West Bengal Bus Accident: पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर नाला फेरी घाट के पास शुक्रवार (15 अगस्त) सुबह तेज रफ्तार बस खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में करीब 10 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 35 लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त बस में करीब 45 यात्री सवार थे। इनमें से 5 बच्चे भी शामिल थे। सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे और तीर्थयात्रा पर निकले थे। बस उन्हें लेकर दुर्गापुर जा रही थी, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर हादसे का शिकार हो गई।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस ओवर स्पीड थी। ड्राइवर हाइवे पर खड़े ट्रैक्टर को समय रहते नहीं देख पाया और तेज स्पीड बस उससे भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ आगे बैठे कई यात्री बंस के अंदर ही बुरी तरह से फंस गए।

राहत और बचाव कार्य

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। 35 घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story