JK Bypolls: उमर अब्दुल्ला बोले- अंधकार में भी रोशनी की किरणें, कौन गिरा रहा मनोबल?

जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला मीडिया से बातचीत के दौरान।
जम्मू कश्मीर की बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीट के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। एक तरफ जहां चुनाव आयोग और संबंधित जिला प्रशासन मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयासरत है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की तरफ से सत्ता पक्ष पर भी हमले किए जा रहे हैं। इन सियासी हमलों के बीच सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर सरकार की बेबसी बयां की है।
मीडिया से बातचीत में सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह कोई बात छिपी नहीं है कि यह साल मुश्किल भरा रहा है। पहले पहलगाम का हमला हुआ। इसके बाद दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) के बीच युद्ध जैसे माहौल बना। जुलाई से सितंबर के बीच बारिश से भारी नुकसान हुआ। इसका नतीजा यह हुआ कि जम्मू कश्मीर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि इन सबके बीच सब कुछ अंधकारमय नहीं है। अंधकारमय में भी कई जगहों पर रोशनी की किरणें हैं। पर्यटन से जुड़े सवाल पर दावा कि उनकी सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठा रही है।
बीजेपी नेता तरुण चुघ ने उठाए थे सवाल
बीजेपी नेता तरुण चुघ ने हाल में सीएम उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए एक साल के कार्यों का हिसाब मांगा था। उन्होंने कहा था कि उमर अब्दुल्ला साहब से निवेदन है कि वे जनता के समक्ष अपने एक साल के कार्यों का हिसाब दें। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी सरकार वादाखिलाफी करने वाली सरकार है। अगर ऐसा नहीं है, तो अपना वादा पूरा कीजिए।
11 नवंबर को होंगे उपचुनाव
बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। बडगाम सीट जहां उमर अब्दुल्ला के इस्तीफा देने की वजह से रिक्त है, वहीं नगरोटा विधानसभा सीट देवेंद्र सिंह राणा के निधन की वजह से खाली है। इन सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी।
