Indian Railway : कोहरे से बचने के लिए स्टेशनों पर लगाए जाएंगे विजिबिलिटी टेस्ट आब्जेक्ट, रेल खंड चिहिन्त

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने सर्दियों में कोहरे की समस्या से निपटने के लिए कोहरे से अधिक प्रभावित होने वाले 27 रेल खंडों को चिहिन्त कर लोको पायलटों को विशेष उपकरण मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही रेलवे ने सर्दियों के मौसम में रेलवे स्टेशनों पर स्टेशनों पर विजिबिलिटी टेस्ट आब्जेक्ट ( वीटीओएस ) लगाने का भी निर्णय लेते हुए इससे जुड़े सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने सर्दियों के मौसम में विशेष सतर्कता की समीक्षा बैठक के दौरान अलग-अलग विंग के अधिकारियों को यह आदेश दिए। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अधिक कोहरे वाले 27 रेल खंडों को चिहिन्त कर सभी स्टेशनों पर वीटीओएस की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। लोको पायलेट क्रू को फोग सेफ्टी डिवाइस मुहैया करवाने की प्रक्रिया शुरू कर 712 फोग सेफ्टी डिवायस क्रू लॉबी को दे दिए गए हैं तथा 175 फोग सेफ्टी डिवाइस और उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया जारी है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS