GJU में दो कोर्स शुरू, एप्लीकेशन ऑफ जियो-इंफोर्मेटिक्स इन इकोलोजिकल स्टडी की परीक्षा 25 को होगी

GJU में दो कोर्स शुरू, एप्लीकेशन ऑफ जियो-इंफोर्मेटिक्स इन इकोलोजिकल स्टडी की परीक्षा 25 को होगी
X
आईआईआरएस-आईएसआरओ के नोडल सेंटर गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय (Guru Jambheshwar University) के सौजन्य से दो कोर्स शुरू किए गए हैं। एक कोर्स एक महीने तथा दूसरा कोर्स 14 सप्ताह चलेगा।
विज्ञापन

हिसार

कोरोना काल में भी विद्यार्थियों को अवसर दिलाने को तत्पर आईआईआरएस-आईएसआरओ के नोडल सेंटर गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय (Guru Jambheshwar University) के सौजन्य से दो कोर्स शुरू किए गए हैं। एक कोर्स एक महीने तथा दूसरा कोर्स 14 सप्ताह चलेगा।

विवि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि इसरो की पहल पर स्थापित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग देहरादून आधुनिक तकनीक के विषय में ऑनलाइन कोर्स करवाती है। पिछले सप्ताह से 14 सप्प्ताह का कोर्स बेसिक ऑफ रिमोट सेंसिंग भौगोलिक सूचना प्रणाली तथा ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम शुरू हुआ, जो 20 नवम्बर तक चलेगा।

एक महीने के कोर्स का शीर्षक रिमोट सेंसिंग एंड डिजीटल इमेज प्रोसेसिंग है। विभाग के शिक्षक एवं कोर्स कोर्डिनेटर नवदीप मोर ने बताया कि 25 अगस्त को पिछले महीने दो सप्प्ताह के कोर्स एप्लीकेशन ऑफ जियो-इंफोर्मेटिक्स इन इकोलोजिकल स्टडी की परीक्षा है।

इसके लिए प्रतिभागी सुबह 9 से दोपहर बाद 3 बजे तक कभी भी अपने आईडी पासवर्ड से लॉगइन कर परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा आधे घंटे की होगी। जिसमें 25 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि कुल 50 अंकों के होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन