पोल्ट्री व्यवसायी को Honey Trap में फंसाने की कोशिश, अश्लील वीडियो बना कर सार्वजनिक करने की धमकी देकर मांगे दस लाख रुपये, जानें फिर क्या हुआ

पोल्ट्री व्यवसायी को Honey Trap में फंसाने की कोशिश, अश्लील वीडियो बना कर सार्वजनिक करने की धमकी देकर मांगे दस लाख रुपये, जानें फिर क्या हुआ
X
शिकायत के आधार पर छापामार टीम का गठन किया गया। जिस पर दंपति ने पांच लाख रुपये की राशि ली तो छापामार टीम ने उन्हें काबू कर लिया और उनके कब्जे से पांच लाख रुपये की राशि बरामद कर ली।

हरिभूमि न्यूज : जींद

सिविल लाइन थाना पुलिस ने जिला के रसूखदार एवं पोल्ट्री व्यवसायी को हन्नी ट्रैप में फांसने की कोशिश कर ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये ऐंठते दंपति को काबू किया है। व्यवसायी को सामाजिक तथा राजनीतिक छवि खराब करने की धमकी दी गई थी और उस से दस लाख रुपये की डिमांड की गई थी। पुलिस ने पकड़े गए दंपति के खिलाफ ब्लैकमेल कर राशि ऐंठने तथा धमकी देने का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

जिला के रसूखदार एवं पोल्ट्री व्यवसायी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव झांझ का दंपति उसके पास हैचरी में कार्य करता था। स्टाफ के साथ न बनने के चलते दोनों को निकाल दिया गया। जिसके बाद दंपति सफीदों रोड पर झोटा फार्म के निकट किराये पर मकान लेकर रहने लगा। गत दिवस महिला के पति ने पत्नी के साथ अनबन होने की बात कह सुलह के लिए अपने घर बुला लिया। व्यक्ति दूध लाने का बहाना कर घर से चला गया। इसी बीच उसकी पत्नी ने उसके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। जिसके लिए महिला ने बाकायदा कमरे में कैमरा छुपा कर चालू किया हुआ था। किसी तरह वह कमरे से बाहर निकलने में कामयाब हो गया। जिसके बाद महिला ने उसके फोन पर व्हाटसअप कॉल कर दस लाख रुपये की डिमांड की। राशि न देने पर वीडियो को सार्वजनिक कर सामाजिक तथा राजनीतिक छवि बिगाडने की डिमांड की।

शिकायत के आधार पर छापामार टीम का गठन किया गया। जिस पर दंपति ने पांच लाख रुपये की राशि ली तो छापामार टीम ने उन्हें काबू कर लिया और उनके कब्जे से पांच लाख रुपये की राशि बरामद कर ली। पुलिस ने पकड़े गए दंपति के खिलाफ ब्लैकमेल कर राशि ऐंठने तथा धमकी देने का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी कृष्ण ने बताया कि शिकायत के आधार पर छापमार टीम ने दंपति को ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये की राशि ऐंठते काबू किया है। फिलहाल दंपति से पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story