छात्रों को गणित पढ़ाने के तरीकों में होगा बदलाव

छात्रों को गणित पढ़ाने के तरीकों में होगा बदलाव
X
गणित विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को नए तरीके का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चों को पहाड़ों से लेकर गिनती व अन्य चीजें पढ़ाने के लिए रटना नहीं पड़ेगा।

हरिभूमि न्यूज : गुरुग्राम

प्रदेश के शिक्षा विभाग ने राजकीय स्कूलों में पहली व दूसरी के छात्रों को गणित विषय पढ़ाने के तरीके में बदलाव किए जाने की बात कही है, ताकि बच्चे घर बैठे ही ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से गणित विषय को समझ सकें। इसके लिए शिक्षा विभाग ने ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) व असस्टिेंट ब्लॉक रिसोर्स कॉर्डिनेटर (एबीआरसी) मेंटर्स को नए तरीकों से अवगत भी करा दिया है।

गणित विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को नए तरीके का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चों को पहाड़ों से लेकर गिनती व अन्य चीजें पढ़ाने के लिए रटना नहीं पड़ेगा। शिक्षा विभाग का मानना है कि यदि बच्चे की शुरुआत ही अच्छी होगी तो वे अगली कक्षाओं में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। सरकार ने यह बदलाव न्यू एजूकेशनल पॉलिसी के तहत किया है। शिक्षकों का भी मानना है कि गणित विषय से अधिकांश छात्र घबराते हैं। इसलिए गणित विषय को पढ़ाने में बदलाव किए गए हैं, ताकि बच्चों में गणित का डर खत्म हो सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story