महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ स्विमिंग पूल, तैरने की कोचिंग भी मिलेगी, इतनी है फीस

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ स्विमिंग पूल, तैरने की कोचिंग भी मिलेगी, इतनी है फीस
X
विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस नवीनीकृत तरणताल का उद्घाटन किया। तरणताल में प्रात: सत्र में 5 से 9 बजे तक तथा शाम सत्र में 4 बजे से 9 बजे तक तैराकी होगी। तरणताल में तैराकी की कोचिंग भी ली जा सकेगी।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल परिसर स्थित तरणताल में अब विद्यार्थियों, शिक्षकों, विवि कर्मियों के साथ-साथ शहरवासी भी तैराकी का लुत्फ उठा सकेंगे। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शुक्रवार को इस नवीनीकृत तरणताल का उद्घाटन किया। कुलपति ने इस अवसर पर कहा कि एरोबिक व्यायाम का सबसे अच्छा माध्यम तैराकी है। उन्होंने कहा कि तैराकी तन-मन-जीवन को स्वस्थ रखता है और तनावमुक्त करता है। कुलपति ने विश्वविद्यालय समुदाय से विश्वविद्यालय की इस विशिष्ट सुविधा का आनंद उठाने की बात कही। कुलपति ने तरणताल में तैयार किए गए दोनों स्वीमिंग पुलों की विजिट की तथा साथ ही चेंजिंग रूम, फस्र्ट एड रूम, लाइफ गार्ड रूम समेत वहां उपलब्ध अन्य सुविधाओं के बारे में जाना।

2500 का मासिक पास होगा

तरणताल में प्रात: सत्र में 5 से 9 बजे तक तथा शाम सत्र में 4 बजे से 9 बजे तक तैराकी होगी। तरणताल में तैराकी की कोचिंग भी ली जा सकेगी। मेल-फीमेल के लिए अलग-अलग शेड्यूल बनाया गया है। मेल-फिमेल कोच, लाइफ गार्ड, मोटर ऑपरेटर व सफाई कर्मी स्वीमिंग पुल की व्यवस्थाओं को सुचारू रखेंगे। स्वीमिंग पुल का शुल्क विवि के विद्यार्थियों एवं विवि समुदाय के लिए 300 रुपए, संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 400 रुपए तथा शहरवासियों के लिए 2500 रुपए रहेगा। स्वीमिंग पुल ज्वाइन करने के लिए फार्म खेल परिसर स्थित स्वीमिंग पुल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story