Smart Helmet : इंटरनेट ऑफ थिंग्स का उपयोग करके बनाया स्मार्ट हेलमेट , जानें कैसे करेगा काम

सोनीपत। सड़क दुर्घटना में प्रमुख मौतें सिर की चोटों के कारण होती हैं, जिन्हें हेलमेट पहनकर रोका जा सकता है। ऐसी दुर्घटनाओं और मौतों के जोखिम को कम करने के लिए हिंदू कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर अश्वनी कुमार ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स का उपयोग करके एक स्मार्ट हेलमेट विकसित किया तथा उसका पेटेंट जर्मनी पेटेंट और ट्रेड मार्क कार्यालय, जर्मन सरकार से 20 साल के लिए प्राप्त किया।
इसमें हेलमेट और बाइक पर दो मॉडयूल सिंक्रोनाइजेशन में काम करेंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि बाइकर ने हेलमेट पहना है। महाविद्यालय के निदेशक-प्राचार्य डा. नवीन कुमार मलिक ने अश्वनी कुमार को सम्मानित करते हुए कहा कि पेटेंट अपनी आविष्कार को सुरक्षित करने का महत्वपूर्ण दस्तावेज है तथा बेहतर सहयोग और फंडिग के अवसर भी मिलते हैं। इस मौके पर डा. आशु बंसल, रीतू गोयल, अरुण कुमार राय, चिराग रोहिल्ला सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS