गुरुद्वारे में अरदास के दौरान HSGPC और SGPC समर्थकों के बीच हुई धक्का-मुक्की

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक (SGPC) कमेटी के समर्थकों के बीच उस समय तनाव हो गया, जब सोमवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह, निवर्तमान प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल व अन्य सदस्य गुरु घर की सेवा संभाल के बाद शुक्राना अरदास कर रहे थे। अरदास के दौरान ही एसजीपीसी (SGPC) समर्थकों व उनके साथ आए अन्य लोगों ने गुरुघर की सेवा संभालने का विरोध करते हुए एचएसजीपीसी (HSGPC) के सदस्यों से माइक छीनने की कोशिश की। इसके बाद एचएसजीपीसी (HSGPC) व एसजीपीसी (SGPC) समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
बलजीत सिंह दादूवाल की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने शिरोमणि सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के समर्थकों को धक्के मार कर गुरुद्वारे से बाहर निकाल दिया। मौके पर मौजूद पुलिस एसजीपीसी (SGPC) समर्थकों को अपने साथ थाना कृष्णा गेट ले गई। अरदास के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एचएसजीपीसी (HSGPC) के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ने कहा कि अरदास के दौरान संगत बड़े प्यार से बैठी थी। एसजीपीसी (SGPC) धर्म प्रचार कमेटी के सदस्य तेजेंदर पाल ढिल्लों व उनके साथ आए लगभग 6 समर्थकों ने आते ही विघ्न डालना शुरू कर दिया। एक तरफ तो वे कह रहे थे कि एचएसजीपीसी (HSGPC) ने मर्यादा भंग की है, अब हम पूछना चाहते है कि इन्होंने यहां मर्यादा बनाई है या भंग की है। बाबा कर्मजीत सिंह ने कहा कि वे हरियाणा सरकार व प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों पर नकेल कसी जाए और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। एचएसजीपीसी (HSGPC) के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ने कहा कि वे इसके खिलाफ पुलिस को शिकायत करेंगे और सुप्रीम कोर्ट व श्री अकाल तख्त साहिब को भी लिखेंगे।
बता दें कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने रविवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी पहुंचकर गुरुघर की सेवा संभाल ली थी। कमेटी सदस्यों ने गुरुद्वारा साहिब में गोलक पर अपना ताला लगा दिया था। एसजीपीसी (SGPC) ने चेतावनी दी कि हरियाणा में गुरुद्वारों पर कब्जे के प्रयास न किए जाएं। एसजीपीसी (SGPC) ने गुरुद्वारा साहिब में गोलक पर कटर चलाने पर एचएसजीपीसी (HSGPC) पर गुरुद्वारे की मर्यादा उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया था। वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए बलजीत सिह दादूवाल ने कहा कि एसजीपीसी (SGPC) के सदस्यों ने सजे दीवान के बीच विघ्न डाला है और जयकारे छोड़े हैं। इस पर संगत ने उन्हें बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अपनी सेवाएं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने विघ्न डाला है, उनके खिलाफ धार्मिक व कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS