Rewari : स्कैन कोड भेजकर कंपनी कर्मी को लगाया 99 हजार का चूना

Rewari : स्कैन कोड भेजकर कंपनी कर्मी को लगाया 99 हजार का चूना
X
बिहार के एक युवक को साइबर ठगों ने स्कैन कोड भेजकर दो बार में 99 हजार रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित की शिकायत पर कसोला पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

Rewari : सुठानी में किराए के मकान में रह रहे बिहार के एक युवक को साइबर ठगों (Cyber Thugs) ने स्कैन कोड भेजकर दो बार में 99 हजार रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित की शिकायत पर कसोला पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

बिहार के बहरगाया निवासी नरेंद्र चौधरी ने बताया कि वह इग्लो कंपनी में कार्य करता है। उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। उसने पैसे भेजने की बात कहते हुए पेटीएम पर पहले 25 और फिर 50 रुपये भेजकर वापस मंगवा लिए। इसके बाद उसने बातों में उलझाकर उसे स्कैन कोड भेज दिया। कोड को स्कैन करने के बाद उसके खाते से एक बार 50 हजार व दूसरी बार 49 हजार रुपये कट गए। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद उन खातों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है, जिनमें यह राशि ट्रांसफर की गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - Rewari : मोहदीनपुर में चोरों का आतंक, पीछा करने पर युवक को मारी गोली

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story