रिलीज डीड करने की एवज में दो हजार की रिश्वत लेता रजिस्टरी क्लर्क गिरफ्तार

रिलीज डीड करने की एवज में दो हजार की रिश्वत लेता रजिस्टरी क्लर्क गिरफ्तार
X
जींद के गांव दुर्जनपुर निवासी सोनू ने स्टेट विजिलेंस को दी शिकायत में बताया था कि डीड रिलीज करने की एवज में रजिस्टरी क्लर्क राजीव दो हजार रुपये की डिमांड कर रहा है और पिछले काफी समय से डीड रिलीज को अटकाए हुए है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने ब्लड रिलेशन डीड रिलीज करने की एवज में दो हजार रुपये रिश्वत लेते उचाना तहसील के रजिस्टरी क्लर्क को रंगे हाथ काबू किया है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने रजिस्टरी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

गांव दुर्जनपुर निवासी सोनू ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि उनकी जमीन बुआ के हिस्से में गई हुई थी। उस जमीन को उनकी बुआ द्वारा उसके पिता बलबीर तथा ताऊ मंगत को ट्रांसफर की जानी है। डीड रिलीज करने की एवज में रजिस्टरी क्लर्क राजीव दो हजार रुपये डिमांड कर रहा है और पिछले काफी समय से डीड रिलीज को अटकाए हुए है। शिकायत के आधार पर डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमे एसआई बलजीत, एएसआई कमलजीत, हवलदार कृष्ण, सिपाही संजय व कुलदीप को शामिल किया गया।

जबकि डयूटी मैजिस्टेट के तौर पर नरवाना जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सइन विनोद कुमार को नियुक्त किया गया। छापामार टीम ने डयूटी मेजिस्टेट से हस्ताक्षर करवा व पाउडर लगा शिकायतकर्ता को 500-500 के चार नोट थमा दिए। संपर्क साधने पर रजिस्टरी क्लर्क राजीव ने शिकायतकर्ता को अपने कार्यालय में बुला लिया। रिश्वत राशि थमाए जाने के बाद इशारा मिलते ही छापामार टीम ने रजिस्टरी क्लर्क को काबू कर लिया। तलाशी लिए जाने पर उसकी जेब से रिश्वत राशि बरामद हो गई। हाथ धुलवाने पर उनका रंग लाल हो गया। स्टेट विजीलेंस ब्यूरो ने सोनू की शिकायत पर रजिस्टरी क्लर्क राजीव के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डीएसपी कमलजीत ने बताया कि डीड रिलीज करने की एवज में रिश्वत की डिमांड की गई थी। छापामार टीम ने रजिस्टरी क्लर्क को रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story