कोहरे को लेकर रेल विभाग की तैयारियां शुरू, लोको पायलट को मिलेंगी फॉग सेफ्टी डिवाइस

कोहरे को लेकर रेल विभाग की तैयारियां शुरू, लोको पायलट को मिलेंगी फॉग सेफ्टी डिवाइस
X
उत्तर भारत में सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण रेल सेवाओं पर व्यापक असर पड़ता है। इससे ट्रेनों की रफ्तार तो मंद पड़ती ही है, साथ ही हादसों की आशंका भी बनी रहती है।

रेवाड़ी। सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण रेल हादसों की आशंका को कम करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने अभी से सतर्कता के उपायों की तलाश शुरू कर दी है। रेल विभाग ने अपने लोको पायलट को फॉग सेफ्टी डिवाइस उपलब्ध कराने के साथ-साथ ट्रेनों का जीपीएस सिस्टम मजबूत बनाने पर भी काम शुरू कर दिया है। घने कोहरे वाले एरिया को चिन्हित करने के बाद वहां पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं।

उत्तर भारत में सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण रेल सेवाओं पर व्यापक असर पड़ता है। इससे ट्रेनों की रफ्तार तो मंद पड़ती ही है, साथ ही हादसों की आशंका भी बनी रहती है। विभाग की ओर से कोहरे की अधिकता वाले रेल खंडों में ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके तहत इंजीनियरिंग, सिग्नल एवं दूरसंचार, विद्युत, यांत्रिक, परिचालन व संरक्षा विभाग को सुरक्षित रेल संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार कोहरे से प्रभावित स्टेशनों पर विजीबिलिटी टेस्ट आब्जेक्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बीकानेर और जयपुर खंडों में कोहरे की अधिकता रहती है। दोनों रेल खंडों के पास 877 फॉग सेफ्टी डिवाइस उपलब्ध हैं। इन डिवाइस को टे्रनों के इंजन पर लगाया जाता है, जिससे डिवाइस ऑन होने के बाद लोको पायलट को उस खंड के सिग्नलों की दूरी बताती है। इसके बाद लोको पायलट ट्रेन की स्पीड को नियंत्रित करते हैं।

सेमीनार किए जा रहे आयोजित

कोहरे के कारण होने वाले हादसों को टालने के लिए विभाग अधिक कोहरे वाले रेल खंडों में कर्मचारियों के लिए सेफ्टी सेमिनार आयोजित कर रहा है, जिसमें संबंधित कर्मचारियों को कोहरे के दौरान सतर्कता बरतने के संदर्भ में जानकारी दी जा रही है। फिश प्लेटों का अनुरक्षण व टेंक रिन्युअल के आयै पूरे कराए जा रहे हैं। कम तापमान के दौरान वेल्डिंग फेलियर की पहचान करते हुए उन्हें ठीक कराया जा रहा है। कोहरे के दौरान सुरक्षित रेल संचालन के लिए कई अन्य कारगर कदम भी उठाए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story