Polytechnic Admission : बहुतकनीकी संस्थानों में दाखिले को लेकर प्रक्रिया शुरू, छह सितंबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

Polytechnic Admission : बहुतकनीकी संस्थानों में दाखिले को लेकर प्रक्रिया शुरू, छह सितंबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
X
4 सितंबर तक विद्यार्थियों को दाखिले के लिए सीट अलॉट की जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए एक हजार रुपये आवेदन फीस तथा आरक्षित वर्ग व छात्राओं के लिए 700 रुपये आवेदन फीस निर्धारित की गई है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया जा चुका है। जिला में 12वीं कक्षा से 14,586 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और दसवीं कक्षा में 14,938 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। परिणाम जारी होने के बाद बहुतकनीकी संस्थानों (पॉलीटेक्निक कॉलेजों) में दाखिले के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए विभाग की बेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट टेक एडमिशन एचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छह सितंबर तक विद्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन कर अपने पसंदीदा विषय भरने होंगे। 14 सितंबर तक विद्यार्थियों को दाखिले के लिए सीट अलॉट की जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए एक हजार रुपये आवेदन फीस तथा आरक्षित वर्ग व छात्राओं के लिए 700 रुपये आवेदन फीस निर्धारित की गई है।

दाखिले का ये रहेगा शेड्यूल

छात्र सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आठ सितंबर तक चयनित केंद्रों पर ऑनलाइन माध्यम से प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। 14 सितंबर को सुबह 11 बजे से आवेदक विद्यार्थियों को सीट अलॉट की जाएगी। 15 से 20 सितंबर तक सीट अलॉट होने वाले विद्यार्थियों को मूल दस्तावेजों के साथ संबंधित संस्थान में फिजिकल रिपोटिंर्ग करनी होगी। एक अक्टूबर से नया सत्र प्रारंभ होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story