एडमिशन : अब यूजी व पीजी कक्षाओं में सेकेंड और थर्ड ईयर के विद्यार्थियों के लिए शैड्यूल जारी

एडमिशन : अब यूजी व पीजी कक्षाओं में सेकेंड और थर्ड ईयर के विद्यार्थियों के लिए शैड्यूल जारी
X
उच्चत्तर शिक्षा विभाग (Higher Education Department) द्वारा जारी किए गए शैड्यूल के अनुसार फीस जमा करवाने के लिए विद्यार्थियों के पास 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक का समय होगा। राजकीय कॉलेजों में जहां फीस ऑनलाइन जमा होगी तो वहीं गर्वमेंट एडिड तथा सेल्फ फाइनेंस में विद्यार्थी कॉलेज में जाकर फीस जमा करवा सकते हैं।

कुलदीप शर्मा : भिवानी

यूजी व पीजी कक्षाओं (UG and PG classes) के सेकेंड व थर्ड ईयर में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों (Students) का इंतजार आखिरकार समाप्त हो गया। दोनों वर्षों के विद्यार्थियों के लिए दाखिला प्रक्रिया (Admission process) शुरू करने का पत्र कॉलेजों में पहुंच चुका है। इसलिए अब दोनों ईयर के विद्यार्थी ऑनलाइन फीस (Online fees) जमा करवा सकते हैं। गवर्नमेंट, गवर्नमेंट एडेड, सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के लिए फीस जमा करवाने की तिथि अलग अलग निर्धारित की गई है।

उच्चत्तर शिक्षा विभाग (Higher Education Department) द्वारा जारी किए गए शैड्यूल के अनुसार फीस जमा करवाने के लिए विद्यार्थियों के पास 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक का समय होगा। राजकीय कॉलेजों में जहां फीस ऑनलाइन जमा होगी तो वहीं गवर्नमेंट एडिड तथा सेल्फ फाइनेंस में विद्यार्थी कॉलेज में जाकर फीस जमा करवा सकते हैं। इस बारे में विद्यार्थियों ने कहा कि विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार विभाग द्वारा कम समय दिया गया है क्योंकि जितने दिन दिए गए हैं उनमें तीन दिन तो छुट्टी रहेंगी इसलिए कॉलेजों में भीड़ बढ़ने की संभावना बनी रहेगी। विद्यार्थियों ने उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर सात नवंबर तक किए जाने की मांग की है।

हर दिन कॉलेजों में चक्कर काट रहे थे विद्यार्थी

12वीं की कक्षा पास कर कॉलेज की चौखट पर पहुंचने वाले विद्यार्थियों की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुए एक पखवाड़ा हो चुका है लेकिन पहले से कॉलेज में यूजी व पीजी की सेकेंड व थर्ड ईयर के विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया शुरू नहीं होने के चलते विद्यार्थी आए दिन या तो कॉलेज में फोन कर रहे थे या फिर स्वयं पहुंच एडमिशन कब होगा इस बारे में जानकारी जुटा रहे थे। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार यूजी के फर्स्ट व सेकेंड तथा पीजी के फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए ही प्रमोट किया गया था। सरकार की तरफ से यह आदेश पहले सभी कक्षाओं पर लागू किया गया था लेकिन बाद में फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षा कोविड 19 के नियमों के तहत करवाई गई थी। फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षा होने के बाद फर्स्ट व सेकेेंड ईयर के विद्यार्थियों के मन में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि परीक्षा होगी या नहीं। सोशल मीडिया पर आए दिन नई अफवाह भी तेजी से वायरल हो रही थी। अब सभी अफवाहों पर उच्चत्तर शिक्षा विभाग की तरफ से एक बार विराम लगा दिया गया है तथा यूजी व पीजी कक्षाओं के सीनियर विद्यार्थियों के लिए दाखिला शैड्यूल जारी कर दिया गया है।

इस प्रकार रहेगा शैड्यूल

उच्चत्तर शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए शैड्यूल के अनुसार गवर्नमेंट एडिड कॉलेजों में पीजी कक्षा के सेकेंड ईयर तथा यूजी कक्षा के सेकेंड व थर्ड ईयर में विद्यार्थी अपनी फीस ऑफलाइन जमा करवाएंगे। इसी प्रकार सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए भी नियम गवर्नमेंट एडिड कॉलेजों की तरह रहेगा। इसके बाद राजकीय कॉलेजों के यूजी व पीजी सेकेंड ईयर के विद्यार्थी 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक अपनी फीस ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं तथा इसी प्रकार यूजी थर्ड ईयर के विद्यार्थी 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अपनी फीस ऑनलाइन जमा करवाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story