विधायक सुभाष सुधा ने वीडियो जारी कर कहा, मेरे संपर्क में आए लोग कोरोना टेस्ट करवाएं

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
थानेसर विधायक सुभाष सुधा(MLA Subhash Sudha) ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि उनके सम्पर्क में जितने भी लोग आए है वे अपना-अपना कोरोना वायरस का टेस्ट एलएनजेपी अस्पताल में जाकर जरूर करवा लें। इस वायरस के फैलाव को रोकने के लिए टेस्ट करवाना बहुत जरूरी है। सोमवार को विधायक सुभाष सुधा कोरोना को मात देकर घर लौटे। छुट्टी मिलने से पहले विधायक सुभाष सुधा ने वीडियो संदेश जारी कर जिले की जनता का आभार जताया, जिनकी दुआओं से उन्होंने कोरोना को हराया है। सोमवार को गुरूग्राम मेदांता से वीडियो संदेश में विधायक सुभाष सुधा ने कोरोना से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि उनके संज्ञान में आया कि एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए महिला वार्ड नहीं है जिस बारे उन्होंने उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा व पुलिस अधीक्षक से बातचीत है कि इस बारे व्यवस्था की जाए। इसके अलावा एक नर्सिंग होम में कुछ खाने की समस्या उनके सामने आई जिस पर उन्होंने प्रशासन से बातचीत करते हुए इस समस्या का हल करने बारे निर्देश दिए है।
विधायक ने कहा कि वे मेदांता अस्पताल में उपचाराधीन होने के बावजूद मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से थानेसर विस की समस्या बारे लगातार बातचीत कर रहे है। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में उनके निकट रहने वाले कुछ लोगों के सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसलिए सभी सुरक्षित रहे और स्वस्थ रहे। इतना ही नहीं उनके सम्पर्क में जितने भी लोग आए है वे सभी व्यक्ति अपने कोरोना वायरस के सैम्पल का टेस्ट जरूर करवा लें, किसी भी व्यक्ति को टेस्ट से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी लोग सामाजिक दूरियां बनाकर रखें और मास्क का प्रयोग करें। इस संकट की घडी में सभी को संयम और धैर्य बनाकर रखना होगा और कोविड-19 की गाइडलाइन की सभी सावधानियों को अपनाना होगा।
जिले में अब तक कोरोना वायरस के कुल 156 केस
जिला में अब तक 156 कोरोना वायरस के सैम्पल पॉजिटिव आ चुके है, इनमें से 114 मरीज ठीक हो चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 42 एक्टिव केस है।
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS