मैं दूंगा इस्तीफा ! सांसद रमेश कौशिक के सामने आपत्ति जताने पहुंचे भारत स्वच्छता मिशन के सदस्य, जानें फिर क्या हुआ

मैं दूंगा इस्तीफा ! सांसद रमेश कौशिक के सामने आपत्ति जताने पहुंचे भारत स्वच्छता मिशन के सदस्य, जानें फिर क्या हुआ
X
सांसद ने भारत स्वच्छता मिशन के सदस्य को इस्तीफा जल्द देने की नसीहत दे डाली। फिर क्या था भारत स्वच्छता मिशन के सदस्य ने वहां से खिसकने में ही भलाई समझी।

जींद। भारत स्वच्छता मिशन के सदस्य वेदप्रकाश पांचाल से जुडे विवाद पीछा नहीं छोड रहे हैं। पांचाल वीरवार को जिला समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक में पहुंचे तो सांसद रमेश कौशिक ने बाहर चले जाने को कहा तो बहस हुई। सांसद रमेश कौशिक जब नीचे विकास कार्यों का शिलान्यास करने के लिए आए तो भारत स्वच्छता मिशन के सदस्य इस्तीफा देने की धमकी दी। जिस पर सांसद ने भारत स्वच्छता मिशन के सदस्य को इस्तीफा जल्द देने की नसीहत दे डाली। फिर क्या था भारत स्वच्छता मिशन के सदस्य ने वहां से खिसकने में ही भलाई समझी।

वेदप्रकाश पांचाल समन्वय एवं निगरानी बैठक में अधिकारियों के बीच जा बैठे। इसी बीच किसी अधिकारी ने अध्यक्षता कर रहे सांसद रमेश कौशिक से कानाफुसी की तो उन्होंने वेदप्रकाश पांचाल को बैठक से बाहर जाने को कहा। जिस पर वेदप्रकाश पांचाल ने स्वच्छता मिशन को बैठक का हिस्सा बताते हुए अपना पक्ष रखा। जिस पर सांसद ने उन्हें पीछे जाकर बैठने की बात कही। बैठक खत्म होने के बाद सांसद रमेश कौशिक डीसी परिसर में विकास कार्यों का शिलान्यास करने पहुंच गए। वेदप्रकाश पांचाल ने बैठक में किए गए व्यवहार पर आपत्ति जताई और अपना इस्तीफा सीएम को भेजने की बात कही।

रमेश कौशिक ने पहले तो उन्हें समझाने की कोशिश की, इसी बीच किसी अधिकारी ने फिर से वेदप्रकाश को लेकर कानाफुसी कर दी। जिस पर सांसद रमेश कौशिक ने उन्हें इस्तीफा जल्द देने को कहा। इससे पूर्व सांसद कुछ और कहते वेदप्रकाश पांचाल ने वहां से खिसकने में भलाई समझी।


काबिलेगौर है कि स्वच्छता मिशन के सदस्य वेदप्रकाश पांचाल का आईटीआई के अधिकारियों तथा कर्मियों के साथ विवाद हुआ था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story