Maharshi Dayanand University : एमडीयू ने बीएड रेगुलर एवं री-अपीयर प्रैक्टिल परीक्षाओं की डेटशीट जारी की

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University Rohtak) की बीएड नॉर्मल व स्पेशल एजुकेशन प्रथम वर्ष की रेगुलर एवं री-अपीयर की प्रैक्टिल परीक्षाओं (practical exams) की डेटशीट जारी कर दी गई है।
परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि बीएड नॉर्मल व स्पेशल एजुकेशन प्रथम वर्ष की रेगुलर एवं री-अपीयर की अगस्त-सितंबर 2022 की प्रैक्टिल परीक्षाएं 26 अगस्त से 15 सितंबर 2022 तक आयोजित की जाएंगी। डा. सिन्धु ने बताया कि संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों को प्रैक्टिल परीक्षाओं के अवार्ड्स 20 सितंबर 2022 तक विश्वविद्यालय पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
वहीं बीएड एडिशनल प्रथम वर्ष की प्रैक्टिल परीक्षाएं 25 अगस्त को आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि बीएड एडिशनल प्रथम वर्ष की प्रैक्टिल परीक्षाएं 25 अगस्त को सीआर कालेज ऑफ एजुकेशन, गौड़ ब्राह्मण कालेज ऑफ एजुकेशन तथा वैश्य कालेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित की जाएंगी। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS