खुले में कचरा फेंकने वाले का वीडियो बनाकर करें शिकायत और पाएं जुर्माना राशि की आधी रकम

खुले में कचरा फेंकने वाले का वीडियो बनाकर करें शिकायत और पाएं जुर्माना राशि की आधी रकम
X
आपकी शिकायत पर संबंधित व्यक्ति पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शिकायत के आधार पर संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं संबंधित व्यक्ति से जुर्माना निगम कार्यालय में जमा करवाने उपरांत शिकायतकर्ता को जुर्माना राशि का 50 फीसद निगम प्रशासन देगा। यह आदेश नगर निगम आयुक्त कुमार गर्ग ने सफाई शाखा की बैठक के दौरान दिए।

हिसार : शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने एक नया फार्मूला तैयार किया है। बस, आपको खुले में कचरा फैंकने, प्लास्टिक जलाने, खुले में मलबा डालने, गायों को सड़कों आदि पर चारा डालने व पानी बर्बाद करने वाले व्यक्ति का एक वीडियो बनाकर नगर निगम के व्हाट्सएप नबंर पर भेजना हैं। आपकी शिकायत पर संबंधित व्यक्ति पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शिकायत के आधार पर संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं संबंधित व्यक्ति से जुर्माना निगम कार्यालय में जमा करवाने उपरांत शिकायतकर्ता को जुर्माना राशि का 50 फीसद निगम प्रशासन देगा। यह आदेशनगर निगम आयुक्त कुमार गर्ग ने सफाई शाखा की बैठक के दौरान दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त बेलिना, उप निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, कार्यकारी अधिकारी दीपक गोयल, सीएसआई सुभाष सैनी, सीएसआई देवेंद्र बिश्नोई, एसआई संदीप बुंदेला, एपीओ सतेंद्र यदुवंशी व सभी एएसआई मौजूद रहे।

निगमायुक्त ने कहा कि शहर में अमूमन देखने को मिलता है कि लोग खुले में गायों को चारा डालते है, खुले में कूड़ा जलाते है, प्लास्टिक में आग लगाते है, पानी बर्बाद करते है और सीएनडी वेस्ट यानि मलबा खुले में डालते है। जिससे शहर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना है। अब इन समस्याओं का समाधान शहरवासी स्वयं कर सकते है, बस उन्हें अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाकर हमें भेजना है।

इस व्हाट्सएप नंबर 8607237884 पर भेजें वीडियो

वीडियो को निगम प्रशासन के व्हाट्सएप नंबर 8607237884 पर भेजें। वीडियो के आधार पर संबंधित व्यक्ति पर नगर निगम प्रशासन द्वारा जुमार्ना लगाया जाएगा। जुर्माना नगर निगम में संबंधित व्यक्ति द्वारा जमा करवाने उपरांत शिकायतकर्ता को जुर्माने का 50 फीसद निगम प्रशासन देगा। निगम प्रशासन द्वारा शिकायतकर्ता का नाम, पता और मोबाइल नंबर गोपनीय रखा जाएगा। वीडियो बनाते समय जागरूक नागरिक को ध्यान रखना होगा कि जिस व्यक्ति की वीडियो बनाई जा रही है, उसका वीडियो में एक्टिविटी व चेहरा साफ नजर आए।

यह दिए आदेश

- डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ियों में गीले व सूखे कचरे के अलग-अलग केबिन बनाए जाएं।

- सभी वाहनों की प्रतिदिन जीपीएस रिपोर्ट निगमायुक्त को सौंपी जाएगी।

- शहर के मुख्य डंपिंग प्वाइंटों पर सफाई करने के बाद डंपिंग प्वाइंट पर जागरूकता बोर्ड लगाए जाएं, ताकि लोग इन प्वाइंटों पर कूड़ा न डाले।

- रात के समय शहर के किन किन प्वाइंटों पर कूड़ा उठाया जा सकता है। दो दिनों के अंदर सभी प्वाइंट चिन्हित कर एएसआई अपनी रिपोर्ट सीएसआई को सौंपे।

- किन डंपिंग प्वाइंटों के पास चारदीवारी बनाकर कवर्ड डस्टबीन बनाए जा सकते हैं, उन स्थानों का सभी एएसआई चयन करें और दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सीएसआई को सौंपें।

- सभी कंपोस्ट प्लांट पर कार्यरत कर्मचारियों की सूची बनाई जाए। सभी कर्मचारियों के साथ उप निगमायुक्त और कार्यकारी अधिकारी संयुक्त रूप से बैठक करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story