Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Maharshi Dayanand University : मदवि में एमलिब परीक्षाएं तीन जून से

परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिन्धु ने बताया कि डेट शीट व एडमिट कार्ड (Date Sheet And Admit Card) विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।

mdu admission process of maharishi dayanand university will start in may
X

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (Maharshi Dayanand University, Rohtak) की एमलिब की डीडीई मोड की परीक्षाएं (Exams) 3 जून से प्रारंभ होंगी। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिन्धु ने बताया कि डेटशीट व एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।

वहीं मदवि की एमएड/एमएड स्पेशल एजुकेशन के तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 26 से 31 मई तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिंधु ने बताया कि इन प्रैक्टिल परीक्षाओं के अंक संबद्ध महाविद्यालय द्वारा 7 जून तक यूनिवर्सिटी पोर्टल पर अपडेट करने होंगे। विस्तृत जानकारी विवि वेबसाइट से ली जा सकती है।

ये भी पढ़ें- जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 31 मई तक करें आवेदन

और पढ़ें
Next Story