कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की ऑड सेमेस्टर के परीक्षाओं की डेटशीट, परीक्षाएं 1 अप्रैल से

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की ऑड सेमेस्टर के परीक्षाओं की डेटशीट, परीक्षाएं 1 अप्रैल से
X
सभी परीक्षाएं सुबह के सत्र में प्रात: 9.30 बजे से शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार परीक्षा शाखा ने ओड सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि पीजी ओड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू होंगी।

उन्होंने बताया कि एमए हिन्दी, एमटीटीएम, एमएचएम एंड सीटी, एमपीएड, बीपीएड, एमए योगा, पीजी डिप्लोमा इन योगा व एमएससी फिजिक्स के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 अप्रैल से आरम्भ होंगी। उन्होंने बताया कि एमएससी मैथमेटिक्स के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू होगी। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि एम.फार्मेसी, एमटेक इंजिनियरिंग, एमएड स्पेशल एजुकेशन व जनरल, बीएड स्पेशल, एमए एजुकेशन, एमएससी अप्लाईड जियोलॉजी, एम.आर्किटेक्चर व बी.आर्किटेक्चर के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 5 अप्रैल से शुरू होंगी। सभी परीक्षाएं सुबह के सत्र में प्रात: 9.30 बजे से शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story