कमर्शियल कनेक्शन लगाने की ऐवज में JE ने मांगी रिश्वत, विज ने दिए सस्पेंड करने के आदेश

हरिभूमि न्यूज : अंबाला
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बुधवार को जनता दरबार में एक बार फिर घूस मांगने वालों के खिलाफ सख्त नजर आए। कनेक्शन की एवज में घूस मांगने वाले बिजली निगम के एक जेई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। दरबार में आए व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि कमर्शियल बिजली का मीटर लगाने के नाम पर जेई ने उससे हजारों रुपए की घूस की मांग की है। जब उसने पैसे नहीं दिए तो जेई उसे परेशान करने लगा। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने भी जेई की कार्यशैली की शिकायत की। तब विज ने जेई को सस्पेंड कर उसके खिलाफ जांच के निर्देश दिए।
एसआई के खिलाफ एडीजीपी को जांच
चोरी के एक मामले में आरोपी की धरपकड़ के लिए महेशनगर थाना पुलिस द्वारा देर रात घर में केवल महिलाओं के होने के चलते छापामारी के मामले में संबंधित सब इंस्पेक्टर के खिलाफ एडीजीपी को जांच मार्क करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। इतना ही नहीं जनता दरबार के दौरान एक प्रार्थी ने रणजीतनगर के नजदीक नशे से संबंधित शिकायत गृहमंत्री के समक्ष रखी। गृहमंत्री ने तुरंत इस मामले में संज्ञान लेते हुए एसएचओ को दरबार सहित निर्देश दिए कि मौके पर जाकर कार्रवाई करो। बेटी के साथ एक मनचले द्वारा छेड़छाड़ के मामले में मंत्री ने थाना महेशनगर को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।
बेटी के दोनों हाथ हो गए क्षतग्रिस्त
बरनाला से आई एक महिला ने अपनी शिकायत देते हुए बताया कि उसके घर के उपर से 11 हजार केवी वोल्टेज की तारें गुजर रही हैं। इसके चलते उसकी एक छोटी लडक़ी जुलाई माह में इन तारों की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई थी जिसके चलते उसके दोनों हाथ भी क्षतग्रिस्त हो गए हैं। मामले में संज्ञान लेते हुए गृहमंत्री ने कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि इस मामले में कार्रवाई करें। जो भी विभाग द्वारा प्रार्थी को मुआवजा दिया जाना है उसे दिलवाएं।
स्टेट विजिलेंस से जांच के निर्देश दिए
जनता दरबार के दौरान एक प्रार्थी ने गल्त तरीके से रजिस्टरी होने के मामले में अपनी शिकायत रखी। इस पर मंत्री ने स्टेट विजिलेंस को जांच मार्क करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार दहेज के मामले में पिछले सप्ताह जनता दरबार में पेश हुई महिला ने दहेज का सामान सही तरीके से रिकवर न होने बारे आज भी अपनी शिकायत गृहमंत्री के समक्ष रखी। मंत्री ने संबंधित एसएचओ को इस मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS