ITI ने बदला परीक्षा का पैटर्न : अब विद्यार्थियों को दो की बजाय देना होगा सिर्फ एक पेपर, कल से देशभर में शुरू होंगी CBT की परीक्षाएं

ITI ने बदला परीक्षा का पैटर्न  : अब विद्यार्थियों को दो की बजाय देना होगा सिर्फ एक पेपर, कल से देशभर में शुरू होंगी CBT की परीक्षाएं
X
निदेशालय द्वारा डब्ल्यूसीएस और इंजीनियरिंग ड्राइंग विषय को मर्ज कर इसे थ्यूरी के साथ अटैच कर दिया है। ऐसे में अब विद्यार्थियों को डब्ल्यूसीएस और इंजीनियरिंग ड्राइंग विषय की अलग से परीक्षा नहीं देनी होगी।
विज्ञापन

सूरज सहारण : कैथल

देश भर में आईटीआई कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। इस बार परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को दो नहीं बल्कि एक ही पेपर देना होगा। निदेशालय द्वारा डब्ल्यूसीएस और इंजीनियरिंग ड्राइंग विषय को मर्ज कर इसे थ्यूरी के साथ अटैच कर दिया है। ऐसे में अब विद्यार्थियों को डब्ल्यूसीएस और इंजीनियरिंग ड्राइंग विषय की अलग से परीक्षा नहीं देनी होगी। ऐसा नहीं कि इन विषयों को हटा दिया गया हो। ये दोनों विषय रहेंगे लेकिन इनका पाठयक्रम में कटौती की गई है। इसी प्रकार से अब थ्यूरी के 50 प्रश्नों के साथ ही डब्ल्यूसीएस और इंजीनियरिंग ड्राइंग विषय के प्रश्न भी पूछे जाएंगे। इसमें अब थ्यूरी के प्रश्न 50 के स्थान पर कम कर 38 कर दिए गए हैं तथा इसके साथ डब्ल्यूसीएस -वर्कशॉप केलकूलेशन एंड साइंस- के 06 प्रश्न तथा इंजीनियरिंग ड्राइंग के 06 प्रश्न शामिल किए गए हैं।

इसके अलावा इंप्लायबिलिटी स्किल की परीक्षा में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस प्रकार से अब इंजीनियरिंग व नान इंजीनियरिंग कोर्स करने वाले विद्यार्थियों से परीक्षा में कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व विभाग द्वारा इंजीनियंरिंग से आई0टी0आई0 कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के दो पेपर लिए जाते थे। इनमें थ्यूरी, डब्ल्यूसीएस, इंजीनियरिंग ड्राइंग तथा इंप्लायबिलिटी स्किल शामिल थे। एक पेपर थ्यूरी तथा इंप्लायबिलिटी स्किल का एक साथ होता था तथा दूसरा पेपर डब्ल्यूसीएस तथा इंजीनियरिंग ड्राइंग का होता था। इसके अलावा प्रायोगिक परीक्षा अलग ली जाती थी। 2020 से कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा आई0टी0आई0 की परीक्षाएं मैनुअल की बजाय सीबीटी-कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट-कर दी गई थी। निदेशालय द्वारा पिछले शैक्षणिक सत्र की परीक्षाओं का शेडयूल जारी कर दिया गया है। शेडयूल अनुसार विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 से 4 अगस्त तक आयोजित करवाते हुए इनके अंक भी आनलाइन एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करवा दिए गए हैं।

8 से 30 अगस्त तक होंगी सीबीटी परीक्षाएं

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सीबीटी परीक्षाओं के जारी शेडयूल अनुसार परीक्षा का आयोजन 8 से 30 अगस्त तक किया जाएगा। परीक्षाओं का समय अलग-अलग रखा गया है। हालांकि अब तक प्रत्येक विद्यार्थी को सीबीटी परीक्षा के लिए दो अलग-अलग दिन या शिफ्टों में परीक्षा दी जानी होती थी लेकिन इस बार विद्यार्थी को केवल एक ही पेपर देना होगा। एक ही पेपर में थ्यूरी, डब्ल्यूसीएस, इंजीनियरिंग ड्राइंग तथा इंप्लायबिलिटी स्किल को शामिल कर लिया गया है।

विज्ञापन

क्या कहते हैं आंकड़े

गौरतलब है कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रदेश में 414 आईटीआई चलाए जा रहे हैं। इनमें से जहां 192 राजकीय आईटीआई हैं तो वहीं 222 प्राइवेट हैं। यदि 2021-22 के शेडयूल की बात की जाए तो सभी आईटीआई में कुल 129904 सीट स्वीकृत की गई थी। इस बार यह आंकड़ बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंंकि इस बार विभाग द्वारा करनाल जिले के जांबा में तथा पानीपत जिले के चुलकाना में आईटीआई चलाने को हरी झंडी दी है। जब तक इन आईटीआई का भवन तैयार नहीं हो जाता है, इन दोनों आईटीआई के विद्यार्थियों का प्रशिक्षण संबंधित गांवों के राजकीय स्कूलों में करवाया जाएगा। प्रदेश भर के सभी आईटीआई में अलग-अलग इंजीनियरिंग व नॉन इंजीनियरिंग के 76 तरह के एक वर्षीय और दो वर्षीय कोर्स चलाए जा रहे हैं।

पेपर का पैटर्न पहले

विषय- प्रश्नों की संख्या

थ्योरी 50

डब्ल्यूसीएस 25

इंजीनियरिंग ड्राइंग 25

इंप्लायबिलिटी स्किल 25

पेपर का पैटर्न अब

विषय- प्रश्नों की संख्या

थ्योरी 38

डब्ल्यूसीएस 06

इंजीनियरिंग ड्राइंग 06

इंप्लायबिलिटी स्किल 25

परीक्षा के प्रश्न पत्र का पैटर्न बदला

आईटीआई जिला कैथल के नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हाल पिछले दिनों डब्ल्यूसीएस और इंजीनियरिंग ड्राइंग के पाठयक्रम में कटौती कर दी गई थी। इसी के अनुसार अब परीक्षा के प्रश्न पत्र का पैटर्न बदला गया है। इसमें डब्ल्यूसीएस तथा इंजीनियरिंग ड्राइंग के प्रश्नों को कम करते हुए इसे थ्यूरी विषय के साथ मर्ज कर दिया गया है। इससे विद्यार्थियों का फायदा होगा तथा वे और अधिक अच्छे नंबरों के साथ उत्तीर्ण होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन