कुरुक्षेत्र में गंदगी फैलाई तो खैर नहीं, खुले में कूड़ा डालने वालों के होंगे चालान

कुरुक्षेत्र में गंदगी फैलाई तो खैर नहीं, खुले में कूड़ा डालने वालों के होंगे चालान
X
उपायुक्त द्वारा जिला स्तर पर एक विजिलेंस कमेटी का गठन किया जा रहा है। जो कि आपके काम की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देगी। यह टीम यह देखेगी कि कौन सा कर्मचारी काम कर रहा है और कौन अपने काम में लापरवाही बरत रहा है। इसके बाद लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

कुरुक्षेत्र : शहर के डंपिंग प्वाइंट को खत्म करने व सफाई व्यवस्था को ओर बेहतर बनाने के लिए एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने नगर परिषद के सफाई दरोगाओं की मीटिंग ली। इस अवसर पर उन्होंने सफाई दरोगाओं से एक-एक करके सबसे पहले तो उनका एरिया और उनके पास कितने सफाई कर्मचारी है इत्यादि की जानकारी ली। इस दौरान यह सामने निकलकर आया कि कई दरोगाओं के पास एरिया बड़ा है और उसके अनुरूप उसके पास कर्मचारी कम है। उन्होंने मीटिंग में मौजूद मुख्य सफाई निरीक्षक रूप रविंद्र बिश्नोई व नप अधिकारी केएल बठला को आदेश दिए की वे एरिया के अनुसार ही कर्मचारियों की संख्या निर्धारित करे।

एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने कहा कि शहर में कई जगहों पर डंपिंग प्वाइंट बने हुए है, जिनमें सैक्टर-13 में हनुमान मंदिर के पीछे, बीएसएनएल के पास, साधु मंडी, शोरगिर बस्ती, पुराने बस स्टैंड के पास स्थित पशु अस्पताल के पास, झांसा रोड व अमन पैलेस के पास लोगों द्वारा डंपिंग प्वाइंट बना दिए गए हैं। ऐसी जगहों पर कूड़ा डालने वालों के चालान किए जाएंगे और वहां सफाई कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी जो यहां कूड़ा डालने वाले लोगों को कूड़ा डालने से मना करेगा। सफाई दरोगाओं से कहा कि उपायुक्त द्वारा जिला स्तर पर एक विजिलेंस कमेटी का गठन किया जा रहा है। जो कि आपके काम की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देगी। यह टीम यह देखेगी कि कौन सा कर्मचारी काम कर रहा है और कौन अपने काम में लापरवाही बरत रहा है। इसके बाद लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एसडीएम ने कहा कि विधायक सुभाष सुधा द्वारा अच्छा काम करने पर सफाई दरोगाओं नकद इनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा। जिसमें पहला पुरस्कार 21 हजार, दूसरा 11 हजार व तीसरा 5100 रुपए का है। ऐसा शायद थानेसर में ही पहली बार हो रहा है। ऐसे में आप लोगों का कर्तव्य बनता है कि आप पूरी मेहनत और लगन के साथ अपने-अपने क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखें। नरेंद्र पाल मलिक ने सफाई दरोगाओं को कहा कि वे जल्द से जल्द अपने एरिया को साफ करें, क्योंकि डीसी साहब स्वयं किसी भी समय सफाई व्यवस्था को चैक कर सकते हैं। इस दौरान यदि कहीं कोई कमी मिली तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी की जवाबदेही तय की जाएगी।

मलिक ने सफाई दरोगाओं को कहा कि यदि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या है चाहे वह सफाई के कार्य में प्रयोग होने वाले उपकरण हो या फिर सैलरी, एरियर या अन्य कोई समस्या हो तो सीधे आकर उनसे मिलें। उनकी सभी समस्याओं का हल किया जाएगा। अब तो कर्मचारियों को हाथ रेहड़ी व हाथ रिक्षा भी मिल गई है जिससे सफाई व्यवस्था और बेहतर होनी चाहिए। इस अवसर मुख्य सफाई निरीक्षक रूप रविंद्र बिश्नोई, नप अधिकारी केएल बठला, सफाई दरोगा बलवान, सुभाष चंद, कर्मवीर, जुम्मन, किशोरी, राजेंद्र, संजय, विकास व टिप्पर सुपरवाईजर अशोक व विशाल मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story