जिस अभ्यार्थी का एक्सपीरियंस कंपनी का, उसे मान्य नहीं कर रहा HSSC

जिस अभ्यार्थी का एक्सपीरियंस कंपनी का, उसे मान्य नहीं कर रहा HSSC
X
डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अब एक्सपीरियंस संबंधी खामियां बता कर अभ्यार्थियों को बाहर किया जा रहा है, जिससे अभ्यार्थियों में रोष है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( एचएसएससी ) की विज्ञापन संख्या 14/2019 और 01/2020 के तहत जिन अभ्यार्थियों ने आईटीआई मैकेनिक पद को लेकर परीक्षा दी थी और उन्होंने परीक्षा को पास भी कर लिया था। अब उनकी डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अब एक्सपीरियंस संबंधी खामियां बता कर उन्हें बाहर किया जा रहा है, जिससे अभ्यार्थियों में रोष है। अभ्यार्थियों ने इस मामले में सीएम मनोहर लाल और एचएसएससी के चेयरमैन को पत्र लिखा है तो वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिल कर भी उनकी समस्या के समाधान की मांग की है।

सीएम को लिखे पत्र में अभ्यार्थियों सुरेश कुमार, मनदीप, विजय ने बताया कि उन्होंने एचएसएससी की विज्ञापन संख्या 14/2019 और 01/2020 के तहत परीक्षाएं दी थी, जिनकी डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन तक हो चुकी है। फाइनल रिजल्ट आने के समय चेयरमैन की तरफ से बयान जारी कर दिया गया कि जिस अभ्यार्थी का एक्सपीरियंस कंपनी का है, उसे मान्य नहीं किया जाएगा, क्योंकि इसमें न तो ट्रेड का नाम है और न ही रेफरेंस आईडी है। अभ्यार्थियों का कहना है कि दस्तावेजों की जांच के समय एचएसएससी द्वारा इस तरह की कोई खामी नहीं बताई गई थी लेकिन अब रिजल्ट के समय यह खामी बताई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भर्ती के नोटिफिकेशन में इस तरह की कोई शर्त नहीं रखी गई थी और न ही उन्हें समय दिया गया ताकि वह जिस भी कंपनी में काम कर रहे थे, वहां से एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की त्रुटि को ठीक करवा सकें। मारुति सुजुकी, होंडा, आइसर कंपनियों में काम करने पीएफ नंबर और सेलरी स्लिप है, जिससे उनकी सत्यता की जांच हो सकती है तो इस पर चेयरमैन द्वारा कहा जा रहा है कि अपने एक्सपीरियंस में त्रुटि को ठीक करवा कर एचएसएससी में जमा करवा दें।

सुरेश कुमार ने कहा कि अभी हाल ही में जारी भर्ती रिजल्ट में काफी बच्चे एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की वजह से रह गए। उनकी मांग है कि उनकी समस्या का समाधान करवाया जाए। सैकड़ों युवाओं के करियर का सवाल है। कई अभ्यार्थियों ने तो डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद कंपनी में जॉब छोड़ दी थी, क्योंकि उनका सिलेक्शन सरकारी नौकरी में होने जा रहा था लेकिन अब वह एचएसएससी के कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story