Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

10-12वीें में फेल विद्यार्थियाें को हरियाणा बोर्ड ने दिया मौका, दोबारा परीक्षा के लिए कल से होंगे आवेदन

जो परीक्षार्थी सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी ( मुक्त विद्यालय ) फ्रेश कैटेगरी, सीटीपी, रि-अपीयर परीक्षा मार्च-2022 एक विषय में अनुत्तीर्ण रहे हैं, ऐसे परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने का एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है।

10-12वीें में फेल विद्यार्थियाें को हरियाणा बोर्ड ने दिया मौका, दोबारा परीक्षा के लिए कल से होंगे आवेदन
X

हरियाणा बोर्ड

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा जुलाई-2022 एक विषय के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर 28 जून से भरे जा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो (डॉ.) जगबीर सिंह ने बताया कि जो परीक्षार्थी सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी ( मुक्त विद्यालय ) फ्रेश कैटेगरी, सीटीपी, रि-अपीयर परीक्षा मार्च-2022 एक विषय में अनुत्तीर्ण रहे हैं, ऐसे परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने का एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है।

यह परीक्षा जुलाई माह में संचालित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) के लिए फ्रेश कैटेगरी, सीटीपी, रि-अपीयर के एक विषय के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सेकेंडरी परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क 900 तथा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क 1050 रुपये के साथ 28 जून से 04 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इसके बाद 100 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 05 से 07 जुलाई, 300 विलम्ब शुल्क के साथ 08 से 10 जुलाई तथा 1000 विलम्ब शुल्क के साथ 11 सेे 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। प्रायोगिक विषय, विषयों के केवल 100 रुपये अलग से देय होंगे।

और पढ़ें
Next Story