NIRF रैंकिग में गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को मिली श्रेष्ठ रैंकिंग

Hisar : हिसार के गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को एनआईआरएफ रैंकिग में हरियाणा राज्य में श्रेष्ठ रैकिंग प्राप्त हुई है। विश्वविद्यालय (University) को फार्मेसी श्रेणी में 49वीं रैंक, प्रबंधन श्रेणी में 100वीं रैंक तथा यूनिवर्सिटी श्रेणी में 101 से 150 रैंक बैंड में स्थान मिला है।
गुजवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने फार्मेसी श्रेणी में 49वीं रैंक हासिल करने और एनआईआरएफ-2023 रैंकिंग में प्रबंधन श्रेणी में 100 शीर्ष संस्थानों में प्रवेश करने के लिए विश्वविद्यालय टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रबंधन श्रेणी रैंकिंग में महत्वपूर्ण सुधार शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रयासों का परिणाम है। उक्त विभिन्न रैंकिंग में कुल 8686 विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों ने भाग लिया, जिसमें से 1090 को स्थान दिया गया है। यह एनआईआरएफ रैंकिंग टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेज (टीएलआर), रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस (आरपीपी), ग्रेजुएशन आउटकम (जीओ), आउटरीच एंड इंक्लूसिविटी (ओआई) और पीयर परसेप्शन सहित पांच व्यापक मापदंडों पर आधारित है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय को मूल्यांकन और प्रत्यायन के चौथे चक्र में नैक से ए प्लस ग्रेड की मान्यता मिली है। विश्वविद्यालय का स्कोपस एच-इंडेक्स 112 हो गया है और 20.08 का औसत पेपर साईंटेशन है जो इस क्षेत्र में सबसे अधिक है। विश्वविद्यालय कुछ नए कोर्स शुरू करने जा रहा है जो वर्तमान पीढ़ी की जरूरत है। ये कोर्स नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप होंगे। विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों को ओर अधिक शोध परियोजनाएं लाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। नैक और विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय रैंकिंग से ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल करने के लक्ष्य के साथ आने वाले समय में विश्वविद्यालय को अकादमिक उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार की जा रही है।
यह भी पढ़ें - Kaithal : इमिग्रेशन के नाम पर ठगे 26.50 लाख, 2 आरोपी बने हिस्सेदार
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS