विद्यार्थियों काे गोल्डन चांस : HCL टेकबी कार्यक्रम से मैथ में बनाएं करियर, ट्रेनिंग के साथ मिलेगी छात्रवृत्ति, जानें डिटेल

हरिभूमि न्यूज : सिरसा
गणित के सवाल वैसे तो अधिकतर विद्यार्थियों को परेशान कर देते हैं। लेकिन कुछ की इसमें खासी दिलचस्पी होती है। यदि आपको भी गणित के सवाल अपनी ओर खींचते हैं और आप इन्हें सुलझाने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके पास गणित में करियर बनाने के काफी अच्छे और बहुत अधिक मौके हैं। इन्हीं में से एक है एचसीएल का टेक बी कार्यक्रम। जिसके तहत 12वीं पास गणित के विद्यार्थियों को टेक बी की प्रवेश परीक्षा पास करके कंपनी के ट्रेनिंग कार्यक्रम में भाग लेकर अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं।
साथ ही ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों को 10 हजार रुपए प्रति महीना छात्रवृत्ति भी मिलेगी। एचसीएल के टेक बी कार्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 7 जून को राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबवाली व 8 जून को सिरसा में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड में आयोजित होगी। बता दें कि टेब बी एकीकृत उच्च शिक्षा कार्यक्रम है। जो सरकार के कौशल भारत मिशन में योगदान देता है और 12वीं पास छात्रों के लिए एचसीएल का यह कोर्स प्रारंभिक करियर कार्यक्रम का हिस्सा है।
ऑन द स्पॉट नामांकन के बाद भी दे सकते है परीक्षा
एचसीएल के टेक बी कार्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के लिए वह छात्र आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने 12वीं की परीक्षा सत्र 2020-21 में गणित विषय के साथ उत्तीर्ण की हो या जिन्होंने 2021-22 सत्र में 12वीं की परीक्षा दी हुई है। उक्त दोनों वर्ग के विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। इस परीक्षा के लिए पहले रजिस्टेशन कराए गए थे। लेकिन अब भी जिला स्तर पर टेक बी संस्था से बात करने के उपरांत परीक्षा वाले दिन भी छात्र ऑन द स्पॉट नामांकन करा कर परीक्षा दे सकते हैं।
यह मिलेगी छात्रवृत्ति
प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियाें को एससीएल कंपनी द्वारा विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ में ट्रेनिंग के दौरान छात्र को 10000 रुपए प्रति माह की दर से छात्रवृत्ति दी जाएगी। ट्रेनिंग के उपरांत सभी बच्चों को 170000 से 270000 के बीच पैकेज पर कंपनी में समायोजित करने की योजना है। इसलिए सरकारी विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त वद्यिार्थियों के लिए बेहतर भविष्य के लिए यह सुनहरा अवसर है। उम्मीदवार को प्रशिक्षण के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी, प्रासंगिक सॉफ्टवेयर टूल, प्रक्रियाओं और जीवन कौशल के मूल सद्धिांतों को सीखाया जाता है। प्रशक्षिण के सफलतापूर्वक पूरा होने पर उम्मीदवारों को एचसीएल टेक्नोलॉजीज में एप्लीकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट, टेस्टिंग और सीएडी सपोर्ट के क्षेत्रों में प्रतिष्ठित परियोजनाओं में काम मिलता है।
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS