CET परीक्षा में नकल : एक परीक्षार्थी से पूछकर दूसरे को बताता रहा सुपरवाइजर, कैमरे में कैद

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ( Common Eligibility Test ) परीक्षा में एक सुपरवाइजर द्वारा एक छात्र को नकल करवाने का मामला सामने आया है। सुपरवाइजर एक छात्र से सवालों के जवाब पूछकर इसे दूसरे छात्र को बता रहा था। यह मामला पंचकूला स्थित हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम द्वारा पकड़ा गया। आयोग ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उसी दौरान निरीक्षक की ड्यूटी बदलवा दी थी और अब आयोग द्वारा निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को लिखने के मूड में है।
एचएसएससी ( Hssc ) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इस बार परीक्षा में पूरी सतर्कता थी। नकल पर रोक के लिए हाईटेक तरीके अपनाए गए। हर परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी सर्विलांस पर लिया हुआ था। 6 नवंबर को सुबह के सत्र में फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित महाराजा अग्रसैन स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक एक परीक्षार्थी से उत्तर पूछ कर दूसरे परीक्षार्थी को बता रहा था। सीसीटीवी फुटेज में जब यह सब कुछ देखा तो इस पर तुरंत एक्शन लिया गया।
तुरंत उस निरीक्षक की ड्यूटी वहां से बदलवा दी गई। दो बार उसने ऐसा किया तो सुपरीटेंडेंट को बताया गया। अब जिला प्रशासन को उक्त निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने को लिखित में कहा जाएगा। चेयरमैन भोपाल सिंह ने कहा कि नकल के ऐसे मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंचकूला में बने कंट्रोल रूम में 27 एलईडी लगाई गई थी, जिन पर 1200 परीक्षा केंद्रों को जोड़ा गया था। हर परीक्षा केंद्र पर लगातार नजर रखी जा रही थी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS