Rohtak PGIMS : सीएम फ्लाइंग ने पीजीआई प्रशासन से मांगा आयुष्मान का रिकार्ड, मामले की जांच शुरू

Rohtak News : अब रोहतक पीजीआई में आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के तहत इलाज पर सवाल खड़े हो गए हैं। सीएम फ्लाइंग की टीम ने पीजीआईएमएस (PGIMS) से आयुष्मान के तहत हुए इलाज का रिकॉर्ड मांगा है। टीम को कुछ रिकॉर्ड मिल भी गया है। आयुष्मान के इलाज में गड़बड़ी हुई है या नहीं इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि मरीजों के इलाज के लिए जो सामान मंगवाया है, उसमें गड़बड़ी है। मसलन मरीज की मौत के बाद सामान का बिल पास हुआ है, इसके अलावा ऑपरेशन की तारीख में भी गड़बड़ बताई जा रही है।
अभी ये जांच का विषय है। इस मामले की जांच लम्बी चल सकती है। दरअसल, मामला पीजीआई के आयुष्मान इलाज से जुड़ा हुआ है। शिकायत है कि इस योजना के तहत पीजीआई में आने वाले मरीजों के साथ उनके इलाज के लिए मंगाए जाने वाले सामान में गड़बड़ी हुई है। इसी के आधार पर पीजीआई से पूरी जानकारी मांगी गई। शुक्रवार को रिकॉर्ड मिलने की उम्मीद है। इससे पहले सीएम फ्लाइंग के संस्थान में पहुंचने से हड़कंप मच गया। टीम ने उपलब्ध करवाए गए रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की और अफसरों से पूछताछ की।
सीएम फ्लाइंग की टीम मामले की जांच के लिए पीजीआई गई थी। जहां आयुुष्मान का रिकार्ड मांगा गया है। रिकार्ड मिलने के बाद जांच की जाएगी। - गोरखपाल राणा डीएसपी, सीएम फ्लाइंग
ये भी पढ़ें- बिल न चुकाने पर अस्पताल में महिला मरीज को बनाया बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS