School Exam : कक्षा छठी से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के शेडयूल में बदलाव, यहां देखें पूरी डेट शीट

School Exam : कक्षा छठी से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के शेडयूल में बदलाव, यहां देखें पूरी डेट शीट
X
शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर सभी स्कूलों को अवगत करवाने तथा पाठ्यक्रम जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं।

हरिभूमि न्यूज : जींद

शिक्षा निदेशालय द्वारा राजकीय विद्यालयों में कक्षा छठी से 12वीं तक की ऑफलाइन अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए शेड्यूल में बदलाव किया है। हालांकि परीक्षाएं पहले की तरह 29 सितंबर से शुरू होंगी जो 13 अक्टूबर तक चलेंगी लेकिन इसमें 9वीं, 10वीं व 11वीं कक्षा की कुछ विषयों की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है, ताकि विद्यार्थी अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर सकें और अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर सभी स्कूलों को अवगत करवाने तथा पाठ्यक्रम जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं।

छठी से आठवीं और 11वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा 29 सितंबर से शुरू

शिक्षा निदेशालय की और से जारी शेड्यूल के अनुसार छठी से आठवीं और 11वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा 29 सितंबर से शुरू होंगी। वहीं नौवी 10वीं की 30 सितंबर से परीक्षा शुरू होगी। छठी से 10वीं तक की परीक्षा दस अक्टूबर को और 11वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा 13 अक्टूबर को समाप्त होगी। जिला शिक्षा विभाग ने जिला के सभी स्कूलों को पाठ्यक्रम को पूरा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं उसकी पाठ्यक्रम के एक बार रिवीजन के निर्देश दिए हैं ताकि परीक्षा में विद्यार्थियों को अच्छा परिणाम रहे। वहीं पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं होगी। पहली से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए एफएलएन यानी फाउंडेशनल लिटरेसी न्यूमरेसी योजना चलाई गई है। इसके चलते चलते उनके मूल्यांकन की आवश्यकता नहीं है।

परीक्षाओं का यह रहेगा शेडयूल

कक्षा छठी

29 सितंबर : हिंदी, 30 सितंबर : अंग्रेजी, 3 अक्टूबर : संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, 4 अक्टूबर : विज्ञान, 6 अक्टूबर : ड्राइंग, संगीत वाद्य यंत्र, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, 7 अक्टूबर : सोशल साइंस, 10 अक्टूबर : गणित,

कक्षा सातवीं

29 सितंबर : अंग्रेजी, 30 सितंबर : विज्ञान, 3 अक्टूबर : गणित, 4 अक्टूबर : संस्कृत, पंजाबी व उर्दू, 6 अक्टूबर : सामाजिक विज्ञान, 7 अक्टूबर : हिंदी, 10 अक्टूबर : ड्राइंग, संगीत वाद्य यंत्र, गृह विज्ञान व कृषि

कक्षा आठवीं

29 सितंबर : गणित, 30 सितंबर-हिंदी, तीन अक्टूबर-अंग्रेजी, चार अक्टूबर-सामाजिक विज्ञान, छह अक्टूबर-संस्कृत, पंजाबी व उर्दू, सात अक्टूबर-ड्राइंग, संगीत, गृह विज्ञान व कृषि, दस अक्टूबर-विज्ञान,

कक्षा नौवीं

30 सितंबर-संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, पंजाबी, एनएसक्यूएफ, तीन अक्टूबर-गणित, चार अक्टूबर-हिंदी, छह अक्टूबर-विज्ञान, सात अक्टूबर-सामाजिक विज्ञान, दस अक्टूबर-अंग्रेजी

कक्षा 10वीं

30 सितंबर-अंग्रेजी, तीन अक्टूबर-सामाजिक विज्ञान, चार अक्टूबर-गणित, छह अक्टूबर-हिंदी, सात अक्टूबर-विज्ञान, दस अक्टूबर-संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, एनएसक्यूएफ

11वीं कक्षा

29 सितंबर-अंग्रेजी, 30 सितंबर-अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, तीन अक्टूबर-गणित, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, चार अक्टूबर-फाइन आर्ट, संगीत, मनोविज्ञान व कृषि, छह अक्टूबर-समाज शास्त्र, बिजनेस स्टडी व रसायन विज्ञान, सात अक्टूबर-संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, ओएसएस, उद्यमिता, दस अक्टूबर-इतिहास, भौतिक विज्ञान, लेखाकर्म, 11 अक्टूबर-हिंदी, 12 अक्टूबर-कंप्यूटर साइंस, भूगोल, 13 अक्टूबर-एनएसक्यूएफ

12वीं कक्षा

29 सितंबर-गणित, जीव विज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, लोक प्रशासन, 30 सितंबर-अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, तीन अक्टूबर-इतिहास, भौतिक विज्ञान, लेखाकर्म, चार अक्टूबर-कंप्यूटर साइंस, भूगोल, छह अक्टूबर-अंग्रेजी, सात अक्टूबर-हिंदी, दस अक्टूबर-समाजशास्त्र, व्यापार अध्ययन, रसायन विज्ञान, 11 अक्टूबर-संस्कृत, पंजाबी, उर्दू ओएसएस, उद्यमिता, 12 अक्टूबर-एनएसक्यूएफ, 13 अक्टूबर फाइन आर्ट, संगीत, मनोविज्ञान, कृषि

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story