CBSE Result : 10वीं व 12वीं कक्षा के दोनों सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम एक साथ होगा जारी, छात्रों को मिलेगा यह फायदा

CBSE Result : 10वीं व 12वीं कक्षा के दोनों सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम एक साथ होगा जारी, छात्रों को मिलेगा यह फायदा
X
सीबीएसई द्वारा दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने जारी हैं। हालांकि अभी तक डेटशीट जारी नहीं की गई है। जबकि सीबीएसई द्वारा प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर व दिसंबर 2021 में ली जा चुकी है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

सीबीएसई बोर्ड ( CBSE Board ) द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षाओं की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है। वहीं सीबीएसई द्वारा दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने जारी हैं। हालांकि अभी तक डेटशीट जारी नहीं की गई है। जबकि सीबीएसई द्वारा प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर व दिसंबर 2021 में ली जा चुकी है। अब सीबीएसई द्वारा दोनों सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम कंपाइन कर एक साथ ही जारी किया जाएगा।

इससे जिन विद्यार्थियों के प्रथम सेमेस्टर में कम अंक होंगे, वह दूसरे सेमेस्टर में ज्यादा अंक प्राप्त कर पास हो सकेंगे। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होंगी। गौरतलब है कि पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं हुई थी। विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा में पास किया गया था। अब इस साल संक्रमण के मामले कम हैं। इसके चलते इस बार विद्यार्थियों की परीक्षा हो रही है। अभी बोर्ड के विद्यार्थियों की प्रेक्टिकल चली हुई हैं।

जनवरी माह में शुरू हुई थी विद्यार्थियों की वैक्सीनेशन

जनवरी माह में 15 साल से ऊपर के विद्यार्थियों को भी वैक्सीन लगनी शुरू हो गई थी। वहीं पिछले साल अप्रैल-मई में बढ़ते संक्रमण के बीच स्कूल बंद कर दिए गए थे और विद्यार्थी संक्रमण की चपेट में आ रहे थे। ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस साल जनवरी माह में विद्यार्थियों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया था।

पास या फेल दोनों सेमेस्टरों में मिले अंकों के आधार पर ही होना

सीबीएसई स्कूल के जिला काेर्डिनेटर डा. धर्मदेव विद्यार्थी ने बताया कि विद्यार्थियों को पास या फेल दोनों सेमेस्टरों में मिले अंकों के आधार पर ही होना है। पहले सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम भी जारी किया जाएगा। इस समय विद्यार्थियों की प्रेक्टिकल चली हुई हैं और उन्हें चाहिए कि वह अच्छे से तैयारी करें। परीक्षा को लेकर सीबीएसई की ओर से पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story