HTET 2022 : एचटेट के लिए आवेदन करने वालों के लिए जरूरी खबर, हरियाणा बोर्ड ने जारी किए ये निर्देश

भिवानी। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा ( Htet ) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा- 2022 के लिए एक से अधिक बार ऑनलाइन आवेदन किया गया है। ऐसे सभी अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि सूची में दर्शाए गए अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध शपथ-पत्र भरकर, आधार कार्ड व मैट्रिक व सैकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण- पत्र की प्रति सहित 20 अक्तूबर, 2022 तक ई - मेल के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को भेजकर अपने एक से अधिक बार आवेदन करने सम्बंधी त्रुटि का समाधान करवा सकते हैं। सम्बन्धित अभ्यर्थियों को पहले ही उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है। एचटेट की परीक्षा 12 व 13 नवम्बर को करवाई जाएगी।
तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
अभी तक सात साल ही एचटेट की वैधता होने के चलते इस बार बीते साल की अपेक्षा ज्यादा परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि तक करीब तीन लाख से ज्यादा आवेदकाें ने अपना आवेदन बोर्ड की साइट पर जमा करवाया है। जबकि बीते साल एचटेट की परीक्षा में यह आंकड़ा करीब पौने दो लाख के आसपास था। वह परीक्षा 18-19 दिसम्बर 2021 में हुई थी। माना जा रहा है कि सरकार द्वारा एचटेट की वैधता आजीवन न करने की वजह से इस बार एचटेट की परीक्षा देने वालाें की संख्या में इजाफा हुआ है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS