आयुष विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की रिवाइज डेटशीट जारी की

आयुष विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की रिवाइज डेटशीट जारी की
X
परीक्षाएं 2 अगस्त से प्रारंभ होंगी और 5 सितंबर को खत्म होंगी। जो दोपहर के सत्र में 1 बजे से 4 बजे तक होंगी। डेट शीट आयुष विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जहां से विद्यार्थी परीक्षाओं की अनुसूची देख सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने गुरुवार को कुलपति डॉ. बलदेव कुमार के निर्देशानुसार कुछ फेरबदल के साथ बीएएमएस, बीएचएमएस, एमडी आयुर्वेद प्रारंभिक वर्ष, डी-फार्मा आयुर्वेद और पंचकर्म सहायक की वार्षिक और री-अपीयर की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 2 अगस्त से प्रारंभ होंगी और 5 सितंबर को खत्म होंगी। जो दोपहर के सत्र में 1 बजे से 4 बजे तक होंगी। डेट शीट आयुष विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जहां से विद्यार्थी परीक्षाओं की अनुसूची देख सकते हैं।

परीक्षा शाखा नियंत्रक डॉ. सतीश वत्स ने बताया कि कुछ विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं के साथ ही री-अपीयर और मर्सी चांस की परीक्षाएं होनी हैं। इसलिए आयुष विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं की तिथि में कुछ बदलाव किए गए है। ताकि छात्र-छात्राएं परीक्षाओं की तैयारी ठीक प्रकार से कर सकें। हालांकि परीक्षाएं निर्धारित समय अवधि पर ही कराई जा रही हैं। बीएएमएस प्रथम और द्वितीय वर्ष की री-अपीयर और तृतीय वर्ष की वार्षिक के साथ री-अपीयर की परीक्षाएं 2 अगस्त से शुरू होंगी और 5 सितंबर तक चलेगी। इसी तरह बीएचएमएस प्रथम, द्वितीय की री-अपीयर और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं के साथ ही री- अपीयर की परीक्षाएं भी होनी हैं।

इसके अलावा एमडी आयुर्वेद प्रारंभिक वर्ष री-अपीयर की परीक्षा 4 अगस्त को होगी। डी-फार्मा आयुर्वेदा प्रथम और द्वितीय वर्ष की री-अपीयर की परीक्षाएं 4 अगस्त से प्रारंभ होंगी और 24 अगस्त को खत्म होंगी। पंचकर्म सहायक की वार्षिक व अनुपूरक परीक्षाएं 4 अगस्त से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी। जो दोपहर के सत्र में 1 से 4 बजे तक होनी है। उक्त परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में पारदर्शी रूप से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित कराई जाएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन