रोहतक में नए साल से ऑड-ईवन सिस्टम पर चलेंगे ऑटो, प्रशासन के साथ बनी सहमति
उप पुलिस अधीक्षक शहर रोहतक डॉ. रविन्द्र ने बताया कि ऑटो यूनियन के पदाधिकारयों के साथ बैठक कर आम सहमति से सम-विषम सिस्टम लागू किया गया है। यह सिस्टम सुबह 9 बजे से 5 बजे तक लागू होगा।

हरिभूमि न्यूज. रोहतक
रोहतक शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ऑटो रिक्शा के लिए ऑड इवन सिस्टम (सम-विषम) लागू किया जाएगा। डीएसपी सिटी डॉ. रविंद्र के नेतृत्व में ऑटो यूनियन पदाधिकारियों व ऑटो चालकों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में रोहतक शहर में ऑटो रिक्शा के लिए ऑड इवन सिस्टम लागू करने पर आम सहमति बनी है। जिसके तहत सम-विषम सिस्टम सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेगा।
उप पुलिस अधीक्षक शहर रोहतक डॉ. रविन्द्र ने बताया कि ऑटो यूनियन के पदाधिकारयों के साथ बैठक कर आम सहमति से सम-विषम सिस्टम लागू किया गया है।जिसके तहत दिनांक 3 जनवरी को विषम नम्बर वाले ऑटो रोहतक शहर की सड़कों पर चलेंगे। यानी जिन ऑटो रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नम्बर का आखरी अंक 1, 3, 5, 7 या 9 आता है केवल वही ऑटो रिक्शा चलेंगे। 4 जनवरी को सम नम्बर वाले ऑटो रोहतक शहर की सड़को पर चलेंगे यानी जिन ऑटो रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नम्बर का आखरी अंक 2, 4, 6, 8 या 0 है केवल वही ऑटो रिक्शा चल सकेंगे।
इसी तरह तारीख के हिसाब से सम-विषम का सिस्टम ऑटो पर लागू रहेगा। सम विषम सिस्टम रोहतक शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा पर सुबह 9 बजे से 5 बजे तक लागू होगा। सम विषम सिस्टम को सही प्रकार से लागू करने के लिए रोहतक पुलिस द्वारा निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ऑटो चालकों को कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना बारे दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मास्क पहनने व वैक्सीन बारे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई हिदायतों बारे पालना बारे हिदायते दी गई हैं।
छात्रों को ले जाने वाले ऑटो रिक्शा को छूट
सम-विषम सिस्टम में केवल उन ऑटो रिक्शा को छूट दी गई है जो स्कूली छात्रों को लेकर आते-जाते है। सम-विषम सिस्टम ई-रिक्शा पर भी लागू होगा। सम-विषम सिस्टम सप्ताह के सातों दिन सोमवार से रविवार तक लागू रहेगा।