Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

विधानसभा अध्यक्ष बोले- अभी तक उनके पास नहीं पहुंचा विधायक अभय चौटाला का इस्तीफा

रियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस्तीफा सशर्त नहीं दिया जाता बल्कि विधानसभा में आकर दो लाइन लिखकर देनी होती है।

विधानसभा अध्यक्ष बोले- अभी तक उनके पास नहीं पहुंचा विधायक अभय चौटाला का इस्तीफा
X

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अभी तक इनेलो के विधायक अभय चौटाला का इस्तीफा मिलने की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा सशर्त नहीं दिया जाता बल्कि विधानसभा आकर दो लाइन लिखकर देनी होती है।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अभी तक मेरे पास उनका इस्तीफा नहीं आया है, उन्होंने यह भी कहा कि जो भी सदस्य विधानसभा से इस्तीफा देना चाहता है, उसे स्पष्ट तौर पर लिखना होता है कि मैं विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। इसमें केवल इतने ही शब्द चाहिए, आजकल कम्युनिकेशन के काफी सारे तरीके हैं। अगर स्पष्ट तौर पर लिखकर आएगा, तो उसे मान लिया जाएगा।

और पढ़ें
Next Story