राहुल गांधी के ट्वीट पर अनिल विज का जवाब, पूछा मोहनदास करमचंद गांधी के बारे में आपकी क्या राय है

हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करके कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए उनसे पूछा है कि आप कहते हैं कि अधिकांश तानाशाह का नाम M शब्द से शुरू होता है तो मोहनदास करमचंद गांधी के बारे में आपकी क्या राय है यह भी M शब्द से शुरू होता है। बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर इशारों-इशारों में निशाना साधा था। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लिस्ट जारी की थी और लिखा था कि इतने सारे तानाशाहों का नाम M से ही क्यों शुरू होता है। इस दौरान राहुल गांधी की ओर से विश्व के कई तानाशाहों का नाम भी जारी किया गया। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एफ. मार्कोस (फिलीपींस), बी. मुसोलिनी (इटली), एस. मिलोसेविक (सर्बिया), हुस्नी मुबारक (मिस्र), मोबुतू (कांगो), मिशेल मिकोमबेरो (बुरुंडी), परवेज मुशर्रफ (पाकिस्तान) का नाम शामिल किया था।
Why do so many dictators have names that begin with M ?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2021
Marcos
Mussolini
Milošević
Mubarak
Mobutu
Musharraf
Micombero
#RahulGandhi you say most dictator's name start with word M what is your opinion about Mohandas Karamchand Gandhi it also start with word M
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) February 3, 2021
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS