राहुल गांधी के ट‍्वीट पर अनिल विज का जवाब, पूछा मोहनदास करमचंद गांधी के बारे में आपकी क्या राय है

राहुल गांधी के ट‍्वीट पर अनिल विज का जवाब, पूछा मोहनदास करमचंद गांधी के बारे में आपकी क्या राय है
X
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लिस्ट जारी की थी और लिखा था कि इतने सारे तानाशाहों का नाम M से ही क्यों शुरू होता है।

हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करके कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट‍्वीट का जवाब देते हुए उनसे पूछा है कि आप कहते हैं कि अधिकांश तानाशाह का नाम M शब्द से शुरू होता है तो मोहनदास करमचंद गांधी के बारे में आपकी क्या राय है यह भी M शब्द से शुरू होता है। बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर इशारों-इशारों में निशाना साधा था। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लिस्ट जारी की थी और लिखा था कि इतने सारे तानाशाहों का नाम M से ही क्यों शुरू होता है। इस दौरान राहुल गांधी की ओर से विश्व के कई तानाशाहों का नाम भी जारी किया गया। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एफ. मार्कोस (फिलीपींस), बी. मुसोलिनी (इटली), एस. मिलोसेविक (सर्बिया), हुस्नी मुबारक (मिस्र), मोबुतू (कांगो), मिशेल मिकोमबेरो (बुरुंडी), परवेज मुशर्रफ (पाकिस्तान) का नाम शामिल किया था।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story