नारनौल : अवैध खनन मामले में 81 एफआईआर, 1.14 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला

नारनौल : अवैध खनन मामले में 81 एफआईआर, 1.14 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला
X
डीसी ने कहा कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। ऐसा कार्य करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा हर जगह पर यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एनजीटी के आदेशों की पालना हो।

नारनौल। उपायुक्त डा. जयकृष्ण आभीर ने कहा कि जिले में अधिकारी लगातार फील्ड में रहकर खनन कायार्ें पर नजर रखें। जहां भी अवैध तरीके से खनन की सूचना मिले तो तुरंत छापेमारी करें। डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में अवैध खनन को रोकने के लिए बनाई गई जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिले में सात स्थानों पर लीगल माइनिंग का कार्य चल रहा है। इनसे सरकार को राजस्व प्राप्त हो रहा है। इसके अलावा अगर कहीं भी खनन होता है तो वह पूरी तरह से कानून के खिलाफ है। ऐसा काम करने वालों के खिलाफ अधिकारी लगातार कार्रवाई करें।

इस अवसर पर डीसी ने कहा कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। ऐसा कार्य करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा हर जगह पर यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एनजीटी के आदेशों की पालना हो। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में अब तक खनन कार्य से सरकार को लगभग 91.88 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। वहीं इसी दौरान अवैध खनन के मामले में 141 वाहनों को पकड़ा गया है, जिनसे लगभग 1.14 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला है। इसी समय के दौरान अब तक जिले में अवैध खनन करने वालों पर 81 एफआईआर दर्ज हुई हैं। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि वाहनों की नंबर प्लेट व चेसिस नंबर को भी देखा जाए। कहीं भी गलत तरीके से नंबर प्लेट लगी मिलती है तो उन वाहनों को तुरंत जब्त किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखें। प्रशासनिक कार्रवाई में सूचना का बड़ा महत्व होता है।

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोहान व कृष्णावती नदी में भी लगातार औचक निरीक्षण करते रहे। यहां पर अगर कोई रेत निकालता मिलता है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए तथा वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की जाए। इस बैठक में एडीसी वैशाली सिंह, एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार, एसडीएम मनोज कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, डीएफओ रोहतास सिंह, जिला खनन अधिकारी निरंजन कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story